अलवरPublished: Jul 25, 2023 02:00:53 pm
Rajendra Banjara
अलवर के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू की चर्चा पुरे देश में हो रही है। अंजू अपने परिवार के साथ भिवाड़ी के टेरा सोसायटी में फ्लैट नंबर 903 में रहती थी, लेकिन जब से अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी के पास गयी है तब से सब कुछ बदल गया है।
अलवर के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू की चर्चा पुरे देश में हो रही है। अंजू अपने परिवार के साथ भिवाड़ी के टेरा सोसायटी में फ्लैट नंबर 903 में रहती थी, लेकिन जब से अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी के पास गयी है तब से सब कुछ बदल गया है। सोसायटी में मीडिया और लोगों की भीड़ देखी जा रही है। फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह से हुई दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके बाद अलवर कि अंजू बिना बताए अपने पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान चली गयी, अभी वो वही है। अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अंजू उससे सगाई करने आई है।