scriptAnju Nasrullah love story: Anju says India is my mother | अंजू ने कहा- भारत मेरी मां, मुझे गद्दार कहना बंद करें, जल्द नसरुल्लाह संग आऊंगी इंडिया | Patrika News

अंजू ने कहा- भारत मेरी मां, मुझे गद्दार कहना बंद करें, जल्द नसरुल्लाह संग आऊंगी इंडिया

locationअलवरPublished: Aug 16, 2023 03:41:10 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

अंजू का कहना है कि जल्द ही नसरुल्लाह के साथ भारत आएंगी और फिर उन्हीं के साथ वापस लौट जाएंगी

anju_1.jpg
अलवर। अलवर जिले के भिवाड़ी की अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद पाकिस्तान की वादियों में घूम रही हैं। बीते 14 अगस्त को ही अंजू ने केक काटकर पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस का जश्न भी मनाया था। फिलहाल अंजू अपने पति के साथ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हैं। इस बीच एक ब्लॉगर को दिए इंटरव्यू में अंजू ने भारत देश को अपनी मां बताया और कहा कि मैंने वहां जन्म लिया है। मैंने अपने देश के साथ कोई गद्दारी नहीं की है। इस बीच अंजू ने पाकिस्तान के लोगों की भी तारीफ की और कहा कि यहां का माहौल काफी पॉजिटिव है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.