अंजू ने कहा- भारत मेरी मां, मुझे गद्दार कहना बंद करें, जल्द नसरुल्लाह संग आऊंगी इंडिया
अलवरPublished: Aug 16, 2023 03:41:10 pm
अंजू का कहना है कि जल्द ही नसरुल्लाह के साथ भारत आएंगी और फिर उन्हीं के साथ वापस लौट जाएंगी
अलवर। अलवर जिले के भिवाड़ी की अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद पाकिस्तान की वादियों में घूम रही हैं। बीते 14 अगस्त को ही अंजू ने केक काटकर पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस का जश्न भी मनाया था। फिलहाल अंजू अपने पति के साथ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हैं। इस बीच एक ब्लॉगर को दिए इंटरव्यू में अंजू ने भारत देश को अपनी मां बताया और कहा कि मैंने वहां जन्म लिया है। मैंने अपने देश के साथ कोई गद्दारी नहीं की है। इस बीच अंजू ने पाकिस्तान के लोगों की भी तारीफ की और कहा कि यहां का माहौल काफी पॉजिटिव है।