scriptअंजू के खिलाफ पति ने कराई रिपोर्ट दर्ज, कहा – अंजू को प्रलोभन देकर बहला-फुसला लिया | anjui ARAVIND filed report against anju news latest update | Patrika News
अलवर

अंजू के खिलाफ पति ने कराई रिपोर्ट दर्ज, कहा – अंजू को प्रलोभन देकर बहला-फुसला लिया

अरविन्द ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अंजू व नसरुल्ला के इस कृत्य से मेरी समाज में, रिश्तेदारी, देश-विदेश में काफी बदनामी हुई है तथा मान-प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
 

अलवरAug 05, 2023 / 01:39 pm

Rajendra Banjara

anjunasrullahmarriage-1690292513_1.jpg

अंजू के खिलाफ पति अरविन्द ने भिवाड़ी थाने में दर्ज कराया है मुक़दमा

अंजू के पति अरविंद ने भिवाड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अरविंद ने अपनी और अपने दोनों बच्चों की जान को भी खतरा बताया है। अरविन्द ने रिपोर्ट में कहा कि हमारी शादी ईसाई धर्म व रीति रिवाज के अनुसार बिना किसी दान-दहेज के साधारण तरीके से भिवाडी चर्च में साल 2007 को हुई थी और हमारी शादी के बाद दो बच्चे है। अरविन्द ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अंजू व नसरुल्ला के इस कृत्य से मेरी समाज में, रिश्तेदारी, देश-विदेश में काफी बदनामी हुई है तथा मान-प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

प्रलोभन देकर बहला-फुसला लिया

अंजू पाकिस्तान प्रांत में रह रहे नसरूल्ला से सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क में आई तथा नसरुल्ला के द्वारा अंजू को झूठे आश्वासन व ऊंचे-ऊंचे ख्वाब दिखाकर व प्रलोभन देकर बहला-फुसला लिया था। यह जानते हुए कि अंजू विवाहित है और उसके दो बच्चे है। इसके बाद अंजू को पाकिस्तान पाकिस्तान बुला लिया, जिस पर अंजू 21 जुलाई को बिना बताए चली गई

तुम्हारा ऐसा इलाज कर दूंगी..

अरविन्द में रिपोर्ट में कहा है कि अंजू ने वाट्सअप कॉल किया और गाली गलौज कर फोन पर जान से मरवाने की धमकी दी और कहा कि मैं भारत वापस आकर अपने बच्चों को भी अपने साथ पाकिस्तान ले जाकर नसरुल्ला के साथ ही वहीं पर रहूंगी और तुम्हारा ऐसा इलाज कर दूंगी की तुम कही के भी नहीं रहोगे। अंजू व नसरूल्ला से मुझे और मेरे बच्चों को जान का खतरा बना हुआ। अरविंद ने अंजू व नसरुल्ला के भारत आने पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय भपंग वादक यूसुफ खान मेवाती की ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों पर प्रस्तुति

 

Hindi News / Alwar / अंजू के खिलाफ पति ने कराई रिपोर्ट दर्ज, कहा – अंजू को प्रलोभन देकर बहला-फुसला लिया

ट्रेंडिंग वीडियो