scriptबिना बताए छुट्टी पर गया चिकित्सक एपीओ | Apo went on leave without telling | Patrika News

बिना बताए छुट्टी पर गया चिकित्सक एपीओ

locationअलवरPublished: Nov 13, 2019 02:14:04 am

Submitted by:

Pradeep

सबलपुरा में डेंगू का डंक: एक दर्जन से अधिक लोग बीमार

बिना बताए छुट्टी पर गया चिकित्सक एपीओ

बिना बताए छुट्टी पर गया चिकित्सक एपीओ

अलवर/बानसूर. क्षेत्र की ग्राम पंचायत सबलपुरा में पिछले कई दिनों से बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे गांव में घर-घर में बुखार के रोगी है। गांव में करीब एक दर्जन से अधिक लोग डेंगू बुखार से पीडि़त है जो कोटपूतली, अलवर एवं जयपुर के निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं। इधर, रामपुर चिकित्सा प्रभारी बिना बताए छुट्टी पर मिलने पर उन्हें एपीओ कर दिया गया।
गांव में डेंगू बुखार के मरीजों का पता लगने पर मंगलवार को अलवर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गांव में सुबह मेडिकल टीम पहुंची और घर-घर पहुंचकर मरीजों का सर्वे शुरु किया। टीम की ओर से शाम तक लगभग ५० से अधिक घरों से २३० लोगों की रक्त की स्लाईडें ली गई। मेडिकल टीम ने बुखार के मरीजों को सावधानी बरतने के साथ दवा भी दी गई है। इधर, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज यादव ने बताया कि गांव में मरीजों की रिर्पोट देखने के बाद जांच में आया है कि गांव में आधा दर्जन से अधिक मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। सूचना पर सुबह से गांव में मेडिकल टीम तैनात हैं। टीम की ओर से गांव के हर घर में रक्त की स्लाइड लेने का कार्य जारी है। गांव में पानी से भरे हुए आम रास्तों, पानी भरने वाले स्थानों, पानी की टंकियों एवं गड्ढों में एमएलओ को छिड़काव एवं फोगिंग व स्प्रे करवाई गई है। वहीं गांव में पानी की टंकियों की साफ सफाई भी करवाई जा रही है। बुखार से पीडित मरीज को दवा देने का मेडिकल टीम कर रही है। उधर, सरपंच बिजेन्द्र यादव ने बताया कि गांव में अभी आधा दर्जन से अधिक मरीज कोटपूतली एवं जयपुर के निजी अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं। गांव में एक दर्जन से अधिक मरीज डेंगू से पीडि़त है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास ही रामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है। लेकिन केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कौशल कुमार कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। गांव में डेंगू बुखार की सूचना फैलने पर मंगलवार शाम को अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ॅ छबील कुमार भी गांव पहुंचे ओर स्थिति का जायजा लिया तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो