अलवर

राजस्थान पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, वारंटी को पकडऩे गए थानाधिकारी व हेड कांस्टेबल को लाठी-डंडो से पीटा, वीडियो वायरल

पंजाब पुलिस के साथ वारंटी को पकडऩे गई अलवर पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी।

अलवरMar 18, 2020 / 11:47 am

Lubhavan

राजस्थान पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, वारंटी को पकडऩे गए थानाधिकारी व हेड कांस्टेबल को लाठी-डंडो से पीटा, वीडियो वायरल

अलवर. राजस्थान पुलिस पर एक बार फिर से हमला हुआ है। अलवर जिले के मांढण थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वे मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे। दरअसल, बुधवार सुबह मांढण थाना क्षेत्र के रायसराणा गांव में पंजाब पुलिस ने वारंटी बदमाश को पकडऩे पहुंची थी। पंजाब पुलिस के साथ मांढण थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौजूद थे। उनके गांव में पहुंचते ही आरोपी के परिजनों व ग्राम वासियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमला होते ही पंजाब पुलिस खेतों के रास्ते अपनी जान बचाकर भागी। लेकिन ग्रामीणों की मारपीट में मांढण थानाधिकारी विक्रम सिंह और हेड कांस्टेबल अशोक यादव को सिर में चोट आई है। हमले के बाद दोनों को मांढण सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां दोनों के सिर में टांके लगाकर छुट्टी दे दी गई है।
घटना के बाद पहुंची पुलिस

घटना के बाद नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्र्धाथ शर्मा, नीमराणा डीएसपी नवाब खान, नीमराणा एसएचओ हरदयाल सिंह यादव, शाहजहांपुर थानाधिकारी व क्यूआरटी अलवर के जवान रायसराणा गांव पहुंचे है। पुलिस के गांव में पहुंचने से वारंटी आरोपी और पुलिस पर हमला करने वाले ग्रामीण फरार हो गए हैं। पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया गया है।
हमले का वीडियो वायरल

इधर, पुलिस पर हुए हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण पुलिस पर डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। कई महिलाएं भी हाथ में डंडे लिए हुए खड़ी है। वीडियो में काफी गाली-गलौच भी सुनाई पड़ रही है।
होली पर बड़ौदामेव में हुआ हमला

अलवर जिले में खाकी पर लगातार हमले हो रहे हैं। होली के दिन जिले के बड़ौदामेव में दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद माहौल शांत कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस को फायरिंग का वहां से भागना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने ग्रामीणों को गिरफ्तार भी किया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.