script

लॉक डाउन के चलते नहीं मिल रही सवारियां तो ऑटो चालकों ने शुरू किया नया रोजगार, अब बेच रहे सब्जी

locationअलवरPublished: Mar 30, 2020 01:57:50 pm

लॉक डाउन के चलते नहीं मिल रही सवारियां तो ऑटो चालकों ने शुरू किया नया रोजगार, अब बेच रहे सब्जी

Auto Drivers Start Selling Vegetables During Lock Down

लॉक डाउन के चलते नहीं मिल रही सवारियां तो ऑटो चालकों ने शुरू किया नया रोजगार, अब बेच रहे सब्जी

अलवर शहर में घर-घर तक सब्जी की व्यवस्था का जिम्मा ई-रिक्शा चालकों और कबाडिय़ों ने संभाल लिया है। शहर में रविवार को सभी कॉलोनियों और मोहल्लों में फेरी लगा-लगाकर सब्जी बेचने वालों ने सब्जी बेची।अलवर शहर में सब्जी की कई दिनों से काला बाजारी हो रही थी। शहर में सभी रिटेल सब्जी मंडियां बंद कर दी गई हैं। यहां थोक मंडी में रिटेल सब्जी खरीदने वाले सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो यहां खुदरा सब्जी बेचने पर रोक लगा दी गई।
ऐसे में मंडी के युवा आढ़ती जितेन्द्र सैनी और सौरभ कालरा ने सब्जी बेचने के लिए ई रिक्शा चालकों व कबाडिय़ों से सम्पर्क किया। मंडी समिति के सचिव मोहन लाल जाट के सहयोग से यहां ई- रिक्शा और कबाडिय़ों को सब्जी बेचने के लिए दी गई। रविवार को करीब 15 ई- रिक्शा चालक और कई कबाडिय़ों ने कॉलोनियों व मोहल्लों में जाकर सब्जी बेची जिससे आमजन को राहत मिली। ई-रिक्शा चालक और कबाड़ी खुश हैं कि उन्हें रोजगार मिल सका। इस बंद के चलते वे कुछ कमाकर ले जा सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो