scriptशहर से बाहर निकलते ही हर सड़क मार्ग पर अवैध प्लाटिंग | avedh ploting in alwar | Patrika News

शहर से बाहर निकलते ही हर सड़क मार्ग पर अवैध प्लाटिंग

locationअलवरPublished: Jun 24, 2022 09:00:47 pm

Submitted by:

Dharmendra Adlakha

अलवर. शहर से बाहर निकलते ही ज्यादातर सड़क मार्गों पर अवैध प्लाटिंग को रोक पाने में यूआईटी के साथ राजस्व विभाग भी विफल रहा है।
यूआईटी के प्लॉटों की कीमतें अधिक होने से गांव से आने वाले परिवार बिना भूमि रूपान्तरण वाले प्लॉटों की खरीदारी करते हैं जो उनके बजट में होता है। अलवर शहर से बाहर जाने वाले सड़क मार्गों पर अवैध प्लाटिंग खूब हो रही है। इसमें ऐसी भूमि भी है जो यूआईटी की ओर से अधिगृहित की जानी है।

शहर से बाहर निकलते ही हर सड़क मार्ग पर अवैध प्लाटिंग

शहर से बाहर निकलते ही हर सड़क मार्ग पर अवैध प्लाटिंग

अलवर. शहर से बाहर निकलते ही ज्यादातर सड़क मार्गों पर अवैध प्लाटिंग को रोक पाने में यूआईटी के साथ राजस्व विभाग भी विफल रहा है।

यूआईटी के प्लॉटों की कीमतें अधिक होने से गांव से आने वाले परिवार बिना भूमि रूपान्तरण वाले प्लॉटों की खरीदारी करते हैं जो उनके बजट में होता है। अलवर शहर से बाहर जाने वाले सड़क मार्गों पर अवैध प्लाटिंग खूब हो रही है। इसमें ऐसी भूमि भी है जो यूआईटी की ओर से अधिगृहित की जानी है।पहले लगाया चेतावनी बोर्ड, एफआईआर के बाद हटा दिया-
भाखेड़ा गांव में सिल्वर ओक स्कूल के पीछे 50 बीघा में अवैध प्लाटिंग की जा रही हैं। यहां कुछ दिनों पहले ही यूआईटी ने अवैध प्लाटिंग की चारदीवारी तोड़ दी थी।यहां यूआईटी ने प्लॉट नहीं खरीदने की चेतावनी बोर्ड लगाए थे लेकिन अब वे हटा दिए गए हैं। यहां अब पहले की तरह सड़कें बनाई जा रही हैं।हजारों मकान बन गए-
अलवर-भूगोर बाइपास पर ही अवैध प्लाटिंग काफी समय से हो रही हैं। यहां अब भी खूब प्लाट बेचे जा रहे हैं। राजनीतिक दवाब के चलते यहां भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यह जमीन अनुसूचित जन जाति की है जिसके प्लॉट भी इकरारनामें पर बेचे गए। अब यहां मकान बन गए और प्लाटिंग का काम थमा नही है।–
मंदिर माफी की जमीन तक बेच दी-200 फीट रोड पर मंदिर माफी की जमीन पर अवैध प्लाटिंग हो रही है। इसकी शिकायत कई बार यूआईटी को यहां के लोगों ने की लेकिन यह सिलसिला थमा नहीं है।
—–किसी भी सड़क मार्ग पर देखिए, मिल जाएंगी अवैध प्लाटिंग-

अलवर- रामगढ़ सड़क मार्ग पर पिछले दो सालों से अवैध प्लाटिंग खूब हुई है, जहां दुकानें तक बनाकर बेची जा रही हैं। यहां यूआईटी ने कार्रवाई की तो यह मामला विधानसभा में उठाया गया। इसी प्रकार बहरोड़ सड़क मार्ग पर अवैध प्लाटिंग बढ़ती जा रही है।———
सूचना मिलने पर हटाते हैं-हमें कोई अवैध प्लाटिंग की सूचना देता है या हमें पता लगता तो तत्काल कार्रवाई की जाती है। लोगों को यह प्लॉट नहीं खरीदने चाहिए जिनसे उनको बड़ा नुकसान हो सकता है। यहां मकान बनने पर भी तोड़े जा सकते हैं।
– भानु श्री, अतिक्रमण निरोधक अधिकारी, अलवर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो