अलवर में झूठों का बोलबाला, गंगानगर के बाद अलवर में सबसे अधिक झूठे मुकदमे दर्ज
प्रदेश में 2017 में दर्ज मामलों की रिपोर्ट: 1,69,943 कुल दर्ज, जांच में 47,959 निकले झूठे

झूठे मुकदमे दर्ज कराने के मामले में अलवर प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। अलवर जिले में हर साल लगभग 38 प्रतिशत मामले झूठे दर्ज होते हैें। ऐसे मामलों के अनुसंधान में पुलिस का कीमती समय बर्बाद होता है। वहीं, दूसरी ओर आरोपित पक्ष को भी प्रताडि़त होना पड़ता है। झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भी पुलिस को अधिकार है, लेकिन ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई से बचती है। इससे झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों के हौंसले बुलन्द रहते हैं। पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2017 में प्रदेश में आईपीसी के तहत कुल 1,69,943 मामले दर्ज हुए। इनमें पुलिस की जांच में 47,959 प्रकरण झूठे मिले, जिनमें बाद में एफआर लगानी पड़ी। पुलिस ने 28,572 मामलों में अन्य कारणों के चलते एफआर लगाई। जबकि 84,409 प्रकरणों में चालान पेश किया और 9003 प्रकरण लंबित हैं।
सजा का प्रावधान, पर अमल नहीं
रिटायर्ड आइपीएस पीएन रछोया ने बताया कि झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों के खिलाफ आइपीसी की धारा 182 के तहत कार्रवाई का प्रावधान है। पुलिस अदालत से झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले को सजा दिला सकती है। देखा गया है कि ऐसे मामलों में कार्रवाई से पुलिस बचती है।
गंगानगर में सबसे अधिक झूठे मुकदमे
प्रदेश में सबसे अधिक झूठे मुकदमे गंगानगर में दर्ज होते हैं। यहां झूठे मुकदमों का प्रतिशत 42.68 है। इसके बाद अलवर का नम्बर है। झूठे मुकदमे दर्ज कराने के मामले में भरतपुर, जयपुर , अजमेर , भीलवाड़ा आदि भी पीछे नहीं हैं। भरतपुर में भी हर साल करीब 38.09 प्रतिशत मामले झूठे दर्ज होते हैं। वहीं, झालावाड़, जैसलमेर की स्थिति इस मामले में बेहतर है। झालावाड़ में 3655 प्रकरण में 642 झूठे निकले। जैसलमेर में 1365 मामले दर्ज हुए, इनमें 252 झूठे झूठे निकले।
गंगानगर जिला, दर्ज मुकदमे 5154,झूठे मुकदमे 2055,प्रतिशत 42.68
अलवर जिला, दर्ज मुकदमे 2267,झूठे मुकदमे 4425,प्रतिशत 38.67
भरतपुर जिला, दर्ज मुकदमे 8672,झूठे मुकदमे 3004,प्रतिशत 38.09
हनुमानगढ़ जिला,दर्ज मुकदमे 3713,झूठे मुकदमे 1300,प्रतिशत 36.86
बीकानेर जिला, दर्ज मुकदमे 3626,झूठे मुकदमे 1098,प्रतिशत 35.39
अजमेर जिला, दर्ज मुकदमे 6789,झूठे मुकदमे 2262,प्रतिशत 34.93
सीकर जिला ,दर्ज मुकदमे 5782,झूठे मुकदमे 1857,प्रतिशत 34.23
जयपुर उत्तर जिला,दर्ज मुकदमे 3008,झूठे मुकदमे 975,प्रतिशत 34.50
प्रतापगढ़ जिला, दर्ज मुकदमे 1818,झूठे मुकदमे 605,प्रतिशत 34.01
जब भी किसी प्रकरण में एफआर झूठ में दी जाती है, तो साथ ही मेरे कार्यालय से 182 आईपीसी के तहत इस्तगासा पेश करने के निर्देश भी दिए जाते हैं।
राहुल प्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक अलवर
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज