scriptहौसला: स्कूल में कोई पास नहीं बैठाता था, अलवर की बबीता ने मेहनत की, अब कानून के जरिए बदल रही जिंदगियां | Babita Dilliwal Of Alwar Changing Life Of Needy People | Patrika News
अलवर

हौसला: स्कूल में कोई पास नहीं बैठाता था, अलवर की बबीता ने मेहनत की, अब कानून के जरिए बदल रही जिंदगियां

बबिता ने मेहनत कर मुकाम हासिल अब अधिवक्ता के साथ राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव भी बन गई है।

अलवरJan 25, 2021 / 12:35 pm

Lubhavan

Babita Dilliwal Of Alwar Changing Life Of Needy People

हौसला: स्कूल में कोई पास नहीं बैठाता था, अलवर की बबीता ने मेहनत की, अब कानून के जरिए बदल रही जिंदगियां


अलवर. कहते हैं कड़ी मेहनत प्रतिभा को भी मात दे देती है। मेहनत की बदौलत अलवर शहर की युवती समाज में ना केवल अग्रणी स्थान हासिल कर लिया है, बल्कि वो अब कानून के जरिए लोगों की जिंदगी बदल रही है। हम बार कर रहे हैं अलवर की
बबीता दिल्ली वाल के बारे में।
एक समय था जब दलित वर्ग का होने के कारण पहले कोई अपने साथ बैठाना तक पसंद नहीं करता था। उन्होंने अपनी पहचान बनाने की जिद ठान ली और
कड़ी मेहनत कर सफलता का मुकाम हासिल किया, अब कई लोग उनके हौसले के कायल हैं। वह अलवर के दलित समाज की पहली बेटी है जिन्होंने कानून की पढ़ाई की है।
अलवर के अखेपुरा मोहल्ले की बहू बबीता दिल्ली वाल आज कानून की मदद से समाज की दलित युवतियों के साथ हो रहे जातिगत भेदभाव के लिए संघर्ष करती है और उन्हें अधिकारों के लिए जागरूक करती हैं। इतना ही नहीं समाज की अन्य पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी संघर्ष कर उनके मुकाम दिलाती है। वह बताती है कि समाज में
जो दिखता है वह हकीकत नहीं है आज भी दलित समाज की बेटियों की जल्दी शादी कर दी जाती है। उनको शिक्षा से दूर किया जाता है ।इसलिए जो बेटियां पढ़ना चाहती है उनके लिए वह आगे बढ़कर मदद करती हैं।
बबीता अलवर शहर के साउथ वेस्ट ब्लॉक की रहने वाली है। इनके पिता बिहारी लाल सेना में काम करते थे। मम्मी ललिता देवी भी बेटियों का शोषण बर्दाश्त नहीं करती। माता और पिता दोनों ने ही बबीता को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। एमएससी साइकोलॉजी में करने के बाद 2005 में कानून की पढ़ाई पूरी की और अनवर अदालत में प्रैक्टिस शुरू कर दी। वह बताती है कि स्कूली शिक्षा से लेकर एलएलबी की शिक्षा तक का सफर करना बहुत मुश्किल था। जातिगत भेदभाव के चलते स्कूल में जहां लड़कियां अपने पास बैठाना पसंद नहीं करती थी ।उनके साथ खेलती नहीं थी तो वह समझ गई कि अलग पहचान बनानी होगी। एलएलबी के बाद जब प्रैक्टिस के लिए पहुंची तो यहां भी अदालत में कोई अधिवक्ता उन्हे अपना जूनियर बनाने को तैयार नहीं था। ऐसे में वरिष्ठ महिला अधिवक्ता राजश्री अग्रवाल व वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश चंद्र कौशिक ने उनको जूनियर बनाया और आज यह समाज की महिलाओं के लिए कानून की लड़ाई लड़ रही है। इन्हीं के प्रयास है कि अब जो लड़कियां वकालत में प्रैक्टिस करती है दलित समाज की उनके साथ सम्मान व्यवहार किया जाता है।
वह बताती है कि शादी के बाद का सफर पति इंद्रेश लोहेरा के सहयोग से आगे बढ़ा। पति ने भी एलएलबी की पढ़ाई की और वह भी अदालत में प्रैक्टिस के लिए आने लगे। आज बबीता घरेलू और पारिवारिक मामलों के अलावा समाज की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए उनकी मदद करती है। वर्तमान में अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष पद पर है । इसके साथ ही राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव भी बन गई है। वह बताती है कि जो लोग कभी उनको पास नही बैठाते थे ।वह आज उनके साथ हर हर काम में साथ चलते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो