scriptसिलीसेढ़ झील पर स्थित लेक पैलेस अब हो रहा जर्जर, जल्दी ध्यान नहीं दिया तो खस्ताहाल दिखेगी यह इमारत | Bad Condition Of Siliserh Hotel Lake Palace | Patrika News
अलवर

सिलीसेढ़ झील पर स्थित लेक पैलेस अब हो रहा जर्जर, जल्दी ध्यान नहीं दिया तो खस्ताहाल दिखेगी यह इमारत

अलवर की सिलीसेढ़ झील स्थित होटल लेक पैलेस की हालत जर्जर हो रही है।

अलवरFeb 25, 2019 / 05:58 pm

Hiren Joshi

Bad Condition Of Siliserh Hotel Lake Palace

सिलीसेढ़ झील पर स्थित लेक पैलेस अब हो रहा जर्जर, जल्दी ध्यान नहीं दिया तो खस्ताहाल दिखेगी यह इमारत

अलवर जिले के सबसे मशहूर पर्यटक स्थलों में शामिल सिलीसेढ़ झील स्थित होटल लेक पैलेस की हालत जर्जर होती जा रही है। पैलेस को सुंदर बनाए रखने के लिए यहां काफी प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन पानी के अंदर डूब रही इमारत का ख्याल किसी को नहीं है। संबंधित विभाग की यह अनदेखी कभी भी पर्यटकों के लिए परेशानी बन सकती है। वर्षों से इस झील का हिस्सा पानी में डूबा हुआ है। इसके चलते अब नीचे बने हुए खंभों व दीवारों पर दरारें आनी लगी है। दीवारों पर से परतें उखडऩी लगी है। यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह दिन दूर नहीं जब यह इमारत खस्ताहाल नजर आएगी। यहां स्वच्छ भारत अभियान का मखौल भी उड़ता दिखाई पड़ता है। जहां देखों वहां गंदगी ही नजर आती है। सिलीसेढ़ झील परिसर में प्रवेश के लिए शुल्क निर्धारित है। एेसे में आसपास के क्षेत्रों से आए बहुत से पर्यटक एेसे भी होते हैंे जो झील के पास बनी पाल पर बैठकर ही यहंा की सुंदरता को निहारते हैं। लेकिन यहां पर पिछले कई माह से सफाई नहीं हुई है। इससे यहां पर हर तरफ गंदगी फैली है। लावारिस मवेशी यहां बैठे रहते हैं। जिससे पर्यटकों का यहां बैठना मुश्किल हो जाता है। यहां बनी हुई बेंच भी गंदी रहती हैं । जिस पर बैठना मुश्किल है।
समाजकंटकों से बिगड़ रहा माहौल

पाल पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है। एेसे में नीचे की जगह जहां पर मगरमच्छों का आना जाना रहता है। उसके समीप बने पार्क में एकांत होने के कारण सुबह से शाम तक समाजकंटकों का जमघट लगा रहता है। एेसे में सपरिवार सैर के लिए आने वाले पर्यटक वहां नहीं जा सकते। यहां लगी हुई अधिकतर लाइटें भी टूट चुकी हैं। इससे रात को यहां पर अंधेरा रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो