scriptbajra bhav alwar mandi today rajasthan | Mandi News: मंडी में समय से पहले बाजरे की आवक शुरू, जानिए कैसा रहेगा भाव | Patrika News

Mandi News: मंडी में समय से पहले बाजरे की आवक शुरू, जानिए कैसा रहेगा भाव

locationअलवरPublished: Sep 08, 2023 07:21:06 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

मंडी में इन दिनों बाजरा व कपास की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार अभी 2500 से 3000 कट्टे प्रतिदिन बाजरे की आवक हो रही है। इसी तरह कपास की करीब 400 से 500 पोट प्रतिदिन आ रही है।

bhara_bhav_in_mandi_today.jpg

Mandi News: अलवर मंडी में इन दिनों बाजरा व कपास की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार अभी 2500 से 3000 कट्टे प्रतिदिन बाजरे की आवक हो रही है। इसी तरह कपास की करीब 400 से 500 पोट प्रतिदिन आ रही है। वहीं, आगे आने वाले दिनों में बाजरे के 20 से 25 हजार कट्टे और कपास की 3 से 5 हजार पोट प्रतिदिन आने की संभावना जताई जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.