scriptप्रतापगढ़ में रिश्वत लेते एक को पकड़ा | | Patrika News

प्रतापगढ़ में रिश्वत लेते एक को पकड़ा

locationअलवरPublished: Apr 12, 2017 05:27:00 pm

Submitted by:

rajesh dixit

धरियावद। प्रतापगढ़ एसीबी की टीम ने बधुवार दोपहर उपकोष कार्यालय के जूनियर लिपिक ओमप्रकाश कुमार को 3600 रु की राशि रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। टीम ने लिपिक के साथ एक दलाल जगदीश चौधरी को भी पकड़ा है। प्रतापगढ़ एसीबी के निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि एक दिन पूर्व […]

धरियावद। प्रतापगढ़ एसीबी की टीम ने बधुवार दोपहर उपकोष कार्यालय के जूनियर लिपिक ओमप्रकाश कुमार को 3600 रु की राशि रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। टीम ने लिपिक के साथ एक दलाल जगदीश चौधरी को भी पकड़ा है। प्रतापगढ़ एसीबी के निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि एक दिन पूर्व स्टाम्प वेंडर धरियावद निवासी विजय कुमार ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमे कहा कि धरियावद उपकोष कार्यालय में कार्यरत जूनियर लिपिक जयपुर निवासी ओमप्रकाश कुमार स्टाम्प जारी करने के एवज में राशि की मांग की थी जिसके बाद टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया जिसमे शिकायत सत्यापन होने के बाद टीम बुधवार को धरियावद पहुँची। इस दौरान शिकायत कर्ता विजय कुमार स्टाम्प निकासी के एवज में आरोपी ओमप्रकाश दुवारा मांगी गई राशि देने को पहुचा बाद उपकोष कार्यलय जाने पर लिपिक ने तीनों स्टाम्प वेंडरों की 1200- 1200 राशि यानी 3600 रु कार्यलय के बाहर इस्थित फोटो कॉपी की दुकान के मालिक केशरियावाद निवासी जगदीश चौधरी की कंप्यूटर दुकान पर देने को कहा जहा पर शिकायत कर्ता ने तीन स्टाम्प वेण्डरों की 3600 रु की राशि दे दी। बाद टीम को इशारा किया मोके पर पहले से मौजूद टीम ने दलाल को धर दबोचा बाद उसने उक्त राशि लिपिक ओमप्रकाश के कहने पर लेने की बात कही। बाद दलाल ओर लिपिक के बीच वार्ता करवा इसका भी सत्यापन करवाया। उसके बाद टीम सीधे उपकोष कार्यालय पहुची ओर लिपिक को पकड़ा। कार्यवाही के दौरान टीम ने दलाल जगदीश के हाथ धुलवाए जिसमे रंग लगे रुपयो का रंग निकलने लगा। टीम में एसीबी के रमेश चन्द्र, विनोद कुमार, खलिद्द हुसेन, सुखदास, शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो