बार एसोसिएशन के चुनाव की वोटिंग हुई, देर रात तक चली मतगणना
अलवरPublished: May 26, 2023 09:55:57 pm
अलवर. जिला अभिभाषक संघ अलवर की नवीन कार्यकारिणी के लिए शुक्रवार को चुनाव कराए गए। जिनमें सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जीत हासिल करने के जान झोंक दी। देर रात तक मतगणना चलती रही। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा।


बार एसोसिएशन के चुनाव की वोटिंग हुई, देर रात तक चली मतगणना
- कुल 1805 में से 1450 वोटरों ने डाले वोट अलवर. जिला अभिभाषक संघ अलवर की नवीन कार्यकारिणी के लिए शुक्रवार को चुनाव कराए गए। जिनमें सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जीत हासिल करने के जान झोंक दी। देर रात तक मतगणना चलती रही। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा।
निर्वाचन अधिकारी कमलसिंह रावत ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ अलवर के चुनाव के लिए शुक्रवार को पुरानी लाइब्रेरी में चुनाव कराए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 7, उपाध्यक्ष पद के लिए 9, सचिव पद के लिए 7, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2, संयुक्त सचिव पद के लिए 6 और पुस्तकालय सचिव पद के लिए 3 तथा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 8 से शुरू हुई, जो कि शाम 4 बजे तक चली। जिसमें 1805 मतदाताओं में से 1450 ने मतदान किया। इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू की गई। 15 राउंड की मतगणना देर रात चली। देर रात चुनाव परिणाम सामने नहीं आ सके।