नए भवन के उद्घाटन से पूर्व मत्स्य विवि का भवन होने लगा जर्जर
अलवरPublished: Feb 23, 2023 02:02:23 am
हल्दीना में 12.50 करोड़ की लागत से बनाया


अलवर. विश्वविद्यालय के नए भवन की हालत।
अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का नया भवन 12.50 करोड़ की लगात से मालाखेड़ा के गांव हल्दीना में बनकर तैयार है। विश्वविद्यालय को बने अभी दो -तीन साल हुए है और नए भवन जर्जर की हालत में आने लगा है। इसके बाद भी नए भवन में विश्वविद्यालय के स्थानांतरित करने का अभी पता नहीं है। हल्दीना में बने विश्वविद्यालय के नए भवन में दरारें आ गई है। इधर राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय जो कि वर्तमान में कला महाविद्याल के भवन में संचालित है। बुधवार को इस भवन की छत का प्लास्टर भी गिर गया। यह तो गनीमत रही कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी को चोट नहीं पहुंची। राजर्षि भर्तृहरि विश्वविद्यालय की वर्तमान रजिस्ट्रार ज्योति मीणा ने बताया कि हमारे पास नए भवन में स्थानांतरण के कोई आदेश नही आए है ।