scriptBehror in volleyball and Mundawar winner in Kabaddi | वॉलीबॉल में बहरोड़ और कबड्डी में मुण्डावर विजेता | Patrika News

वॉलीबॉल में बहरोड़ और कबड्डी में मुण्डावर विजेता

locationअलवरPublished: Mar 19, 2023 06:18:31 pm

Submitted by:

mohit bawaliya

नेहरू युवा केन्द्र अलवर के तत्वावधान में रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

वॉलीबॉल में बहरोड़ और कबड्डी  में मुण्डावर विजेता
वॉलीबॉल में बहरोड़ और कबड्डी में मुण्डावर विजेता

अलवर. नेहरू युवा केन्द्र अलवर के तत्वावधान में रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें वॉलीबॉल शूटिंग में बहरोड़ और कबड्डी में मुण्डावर की टीम विजेता रही। जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में शूटिंग वॉलीबॉल,कबड्डी,रस्सा-कस्सी, ऊंची-कूद, लम्बी-कूद और दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । इन प्रतियोगिताओं में बहरोड़, रैणी, नीमराण,राजगढ़,तिजारा, कठूमर,बानसूर,मालाखेडा और मुण्डावर पंचायत समिति की टीमों ने भाग लिया। वॉलीबॉल शूटिंग में बहरोड़ ने प्रथम और मुण्डावर ने द्वितीय, कबड्डी में मुण्डावर ने प्रथम और बहरोड़ ने द्वितीय, रस्सा-कस्सी में मुण्डावर ने प्रथम और मालाखेडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह दौड पुरुष वर्ग में संतोष कठूमर ने प्रथम और लक्की तिजारा ने द्वितीय, लम्बी-कूद में संतोष कठूमर ने प्रथम और लोकेश मुण्डावर ने द्वितीय, ऊंची-कूद में संतोष कठूमर ने प्रथम और मनीष तिजारा ने द्वितीय, बालिका वर्ग दौड़ में आशा
ने प्रथम और प्रतिज्ञा एवं मोनिका ने द्वितीय, लम्बी-कूद में आशा ने प्रथम और प्रतिज्ञा ने द्वितीय, ऊंची-कूद में प्रतिज्ञा ने प्रथम और अंजू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडिय़ों और टीमों को नेहरू युवा केन्द्र अलवर
द्वारा टीशर्ट और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका रविन्द्र कोच, विक्रम डवानी, महेश कुमार ने निभाई। इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोनू शर्मा,तारेश जोरवाल, अखिलेश, हरिओम सहित काफी संख्या में युवा मण्डलों के अध्यक्ष और युवा मौजूद थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.