मंदिर में हुआ सुंदरकांड का पाठमंदिर में भगवान जगन्नाथ व जानकी मैया के विवाह उत्सव के चलते इन दिनों विवाह के अवसर पर गाए जाने वाले मांगलिक गीत गाए जा रहे हैँ। साथ ही महिला श्रद्धालु भक्ति गीतों से भगवान की महिमा का गुणगान भी कर रही है। मंदिर में विराजमान हनुमान जी को रामनाम का चोला चढाया गया, भगवान को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को सुंदरकांड का संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
हरियाणा का बम रसिया, एस्कॉन मंडली रहेगी आकर्षण् मंदिर के महंत राजेंद्र शर्मा ने बताया कि दो साल बाद निकलने वाली रथयात्रा को लेकर उत्साह का माहौल है। 8 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ् की रथयात्रा में इस बार अनेक आकर्षण् शामिल किए गए हैं। इस बार की रथयात्रा में हरियाणा का बम रसिया व शहनाई वादन, एस्कॉन मंडली, मालाखेडा व बालेटा के गायक कलाकार शामिल होंगे। इसके साथ ही अनेक प्याऊ भी शामिल होगी।
प्रतिदिन पहन रहे नई पौशाक, सेहत का रखा जा रहा है ख्यालभगवान जगन्नाथ के विवाह के चलते इन दिनाें दूल्हा बनने वाले जगन्नाथ भगवान की विशेष सेवा की जा रही है , भगवान को इन दिनों खास तौर से अटके का भोग लगाया जा रहा है। जिसमें नाश्ता हल्का दिया जा रहा है कभी खिचडी तो कभी दलिया भी खिलाया जा रहा है। भगवान के विवाह के लिए जयपुर से खासतौर से पौशाक तैयार करवाई गई है। प्रतिदिन नई पौशाक पहनाई जा रही है। कंगन डोरे बंध् ने के दौरान पंचरंगी पौशाक पहनाई गई। जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। सवाई माधोपुर से लाए गए फूलों से वरमाला तैयार करवाई जाएगी।