scriptभिवाड़ी को बनाएंगे अपराध मुक्त, बच्चों को करेंगे संस्कारित | bhiwadi news | Patrika News

भिवाड़ी को बनाएंगे अपराध मुक्त, बच्चों को करेंगे संस्कारित

locationचित्तौड़गढ़Published: Apr 26, 2017 05:57:00 pm

Submitted by:

Shailesh pandey

भिवाड़ी. गुर्जर समाज की बैठक बुधवार को नंगलिया गांव में हुई। बैठक में आलूपुर, मिलकपुर, सैदपुर, भिवाड़ी और सांथलका के गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताई गई। बैठक में अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गए।

भिवाड़ी. गुर्जर समाज की बैठक बुधवार को नंगलिया गांव में हुई। बैठक में आलूपुर, मिलकपुर, सैदपुर, भिवाड़ी और सांथलका के गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताई गई। बैठक में अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गए। 
औद्योगिक नगरी में बढ़ती अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए गुर्जर समाज ने बेड़ा उठाया है। रविवार को भिवाड़ी मोड़ स्कूल, सोमवार को भिवाड़ी गांव की चौपाल पर बैठक करने के बाद बुधवार को नंगलिया गांव में बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया। 
मास्टर रत्तीराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचों ने कहा कि असामाजिक तत्वों का समाज से बहिष्कार करना होगा तभी जाकर समाज सुधरेगा। समाज में अराजकता फैलाने वाले और उनका साथ देने वालों से समाज को दूरी बनानी होगी। 
समाज को बदनाम करने वालों का साथ देने की जगह उनके खिलाफ आवाज उठानी होगी। आरोपियों के खिलाफ समय पर पुलिस को सूचना दें, जिससे कि अपराधों पर लगाम लक सके।

बैठक में पंचों ने कहा कि एक पीढ़ी द्वारा किए गए गलत कामों का खामियाजा आने वाली पीढिय़ों को भुगतना पड़ता है। बड़ों द्वारा किए गए गलत कामों का कलंक बच्चों के माथे पर लग जाता है। जिसकी वजह से निर्दोष मासूमों को समाज में उलाहनों का सामना करना पड़ता है। निर्दोषों को बिना अपराध के सजा भुगतनी पड़ती है। 
यदि हमें अपने बच्चों को अच्छा माहौल देना है और उनके स्वच्छ भविष्य का निर्माण करना है तो संस्कार सिखाने होंगे। बातचीत का तरीका बदलना होगा। आपस में मिलजुल कर रहना होगा। बैठक में अगली पंचायत 28 मई को करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में घनश्याम प्रधान, रामेश्वर प्रधान, किशन प्रधान, पार्षद रामकिशन मुकदम टीटू, नरेंद्र पटेल, नंदू, धनीराम मुकदम, जगराम, केशू, डालचंद, बलजीत, तेजपाल नागर, महीपाल दायमा, होराम प्रधान, शीशराम ठेकेदार उपस्थित रहे।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो