अलवर

भिवाड़ी पुलिस जिले के स्टाफ का नोटिफिकेशन जारी हुआ, जानिए डीएसपी से लेकर कांस्टेबल तक कितना स्टाफ होगा

Bhiwadi Police Notification Details : भिवाड़ी पुलिस जिले के स्टॉफ का नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

अलवरSep 21, 2019 / 02:36 pm

Lubhavan

Bhiwadi SP Amandeep Kapoor

अलवर. Bhiwadi Police Notification Details : नया पुलिस जिला भिवाड़ी में पुलिस अधीक्षक समेत 1513 पुलिस और मंत्रालयिक अधिकारी व कर्मचारियों का स्टाफ होगा। राज्य सरकार ने शुक्रवार को भिवाड़ी पुलिस जिले के लिए स्टाफ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी।
राज्य सरकार के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार भिवाड़ी पुलिस जिले में शामिल भिवाड़ी और नीमराणा एएसपी तथा किशनगढ़बास, भिवाड़ी बहरोड़, नीमराणा व तिजारा डीएसपी कार्यालय और पुलिस लाइन, विभिन्न शाखा, स्पेशल टीम और कार्यालय गार्ड समेत 19 पुलिस थानों में 1313 पुलिस अधिकारी और जवान होंगे। मानव तस्करी विरोधी यूनिट में 10, महिला यौन अपराध निवारण में 7 और एससी/एसटी सैल में 5 पुलिसकर्मियों स्टाफ होगा। अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 15 पद स्वीकृत किए गए हैं। यातायात शाखा में 57, एमटी कार्यालय में 62 तथा चालानी गार्ड के 28 पद होंगे।
वाहन और टेलीफोन की भी स्वीकृति

भिवाड़ी पुलिस जिले में पुलिस अधीक्षक के लिए 8 लाख रुपए तक कीमत का वाहन तथा नवीन वृत्त, महिला थाना, महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ व एससी/एसटी प्रकोष्ठ के तीन वाहनों के लिए 21 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय व निवास, महिला थाना, महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ और एससी/एसटी प्रकोष्ठ के लिए एक-एक टेलीफोन की भी स्वीकृति दी गई है।
ये हैं स्वीकृत पद

पद— संख्या
एसपी —01
एएसपी —02
डीएसपी— 07
सीआई— 12
एसआई —51
एएसआई —130
हैडकांस्टेबल —254
कांस्टेबल/महिला कांस्टेबल व चालक —1028
अधीनस्थ/मंत्रालयिक व चतुर्थ श्रेणी— 28

नए भिवाड़ी पुलिस जिले के लिए राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत स्टाफ का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत भिवाड़ी पुलिस जिले में कुल 1513 पुलिस अधिकारी, जवान और मंत्रालयिक कर्मचारियों का स्टाफ होगा।
– अमनदीप सिंह कपूर, पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.