scriptभिवाड़ी की हवा दुनिया में सबसे ज्यादा खराब | Bhiwadi's air is the worst in the world | Patrika News
अलवर

भिवाड़ी की हवा दुनिया में सबसे ज्यादा खराब

आइक्यूएयर की वायु गुणवत्ता सर्वे रिपोर्ट 2021

अलवरMar 23, 2022 / 01:46 am

Pradeep

भिवाड़ी की हवा दुनिया में सबसे ज्यादा खराब

भिवाड़ी की हवा दुनिया में सबसे ज्यादा खराब

अलवर. उद्योगनगरी भिवाड़ी में वायु प्रदूषण को लेकर ङ्क्षचताजनक खबर आई है। आइक्यूएयर की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार भिवाड़ी वर्ष 2021 में विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। वर्ष 2021 में भिवाड़ी में पीएम 2.5 का औसत स्तर 106.2 दर्ज किया गया, जो कि विश्व में सबसे अधिक है। वर्ष 2019 की रिपोर्ट में भिवाड़ी को 20वां स्थान मिला था। उस दौरान भिवाड़ी की आबोहवा में पीएम 2.5 का स्तर 83.4 पाया गया था। भिवाड़ी के बाद गाजियाबाद दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है। अलवर शहर को 172 वां स्थान मिला है। रिपोर्ट में विश्व के शीर्ष 15 प्रदूषित शहरों में से 12 शहर भारत के हैं। इस स्टडी में प्रदूषण मापने के लिए पीएम 2.5 यानी ढाई माइक्रॉन (1 माइक्रॉन = 1 मिलीमीटर का सौवां हिस्सा) के आकार वाले कण को आधार बनाया गया। यह रिपोर्ट दुनिया भर में लगे हजारों वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन से ली गई डेटा की समीक्षा के बाद तैयार की गई है।
राजस्थान के शहरों का हाल
राजस्थान में भिवाड़ी के बाद जोधपुर को 44वां, कोटा को 68वां, जयपुर को 69वां, पाली को 71वां, अजमेर को 157वां और अलवर को 172वां स्थान मिला है।
सर्दियों में प्रदूषण का स्तर कम हुआ पर वार्षिक औसत से ज्यादा
प्रदूषण को लेकर सामने आने वाली लगभग सभी रिपोर्ट में भिवाड़ी का जिक्र मिलता ही है। इसी माह सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की शीतकालीन वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार 15 अक्टूबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक भिवाड़ी में पीएम 2.5 का औसत स्तर 134 और उच्चतम स्तर 419 दर्ज किया गया। इसी तरह अलवर में क्रमश: 52 और 106 दर्ज किया गया।
अलवर शहर की हवा में सुधार
अलवर शहर की अबोहवा में बीते सालों की तुलना में सुधार आया है। आइक्यूएयर की वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार अलवर में वर्ष 2021 में पीएम 2.5 का स्तर 42.9 दर्ज किया गया। वर्ष 2019 में 46.4 और 2018 में 52.8 दर्ज किया गया था।
भिवाड़ी की वर्षवार रैंङ्क्षकग
वर्ष रैंङ्क्षकग पीएम 2.5 का स्तर
2018 5 125.4
2019 20 83.4
2021 1 106.2
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो