scriptBidding for property worth billions will start online | अरबों की संपत्ति की बोली ऑनलाइन होगी आरम्भ | Patrika News

अरबों की संपत्ति की बोली ऑनलाइन होगी आरम्भ

locationअलवरPublished: Nov 08, 2023 06:31:20 pm

Submitted by:

mohit bawaliya

अधिक मूल्य देने वालों के नाम होगी जमीन

अरबों की संपत्ति की बोली ऑनलाइन होगी आरम्भ
अरबों की संपत्ति की बोली ऑनलाइन होगी आरम्भ
नगर विकास न्यास (यूआईटी) भवानी तोप स्थित अरबों की संपत्ति बेचने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि 150 करोड़ से अधिक मूल्य की ये जमीन है। इस जमीन को लेने के लिए तमाम बिल्डर लाइन में हैं। सर्वाधिक मूल्य देने वाले व्यक्ति के नाम जमीन होगी।
भवानी तोप के पास ही मिनी सचिवालय है। उसी के पास कोर्ट भवन बन रहा है। कोर्ट भवन से सटी हुई करीब 940 स्क्वायर मीटर जमीन है, जिसकी बिक्री यूआईटी करने जा रही है। जमीन का शुरूआती मूल्य एक लाख प्रति स्क्वायर मीटर रखा गया है। इसके आगे जो सर्वाधिक मूल्य देगा उसके नाम जमीन की जाएगी। यहां से स्टेडियम 500 मीटर दूर है और सर्किट हाउस 200 मीटर दूर। यानी ये वीआईपी केंद्र है। यह चौराहा पूरी तरह महंगे जोन में तब्दील हो गया है। मिनी सचिवालय व कोर्ट भवन के बनने के बाद आसपास में जमीनों के रेट भी आसमान पहुंच गए हैं। 17 नवंबर तक यूआईटी इस जमीन की बिक्री कर देगी। इसके लिए यूआईटी ने मानक भी तय किए हैं। उन्हीं शर्तों पर खरा उतरने पर जमीन संबंधित व्यक्ति को दी जाएगी। बताया जा रहा है कि यहां कॉमर्शियल प्लाट बनेंगे। यूआईटी ने इस जमीन का पूरा खाका खींच दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.