scriptबानसूर में गैस एजेन्सी में लगी आग, एक के बाद एक धमाकों से दहला बानसूर, गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट | Blast In Gas Cylinder Agency In Bansur Alwar | Patrika News

बानसूर में गैस एजेन्सी में लगी आग, एक के बाद एक धमाकों से दहला बानसूर, गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट

locationअलवरPublished: Sep 20, 2019 09:06:49 am

Submitted by:

Lubhavan

अलवर जिले के बानसूर में गैस एजेन्सी में आग लग गई। गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से हडक़ंप मच गया।

Blast In Gas Cylinder Agency In Bansur Alwar

बानसूर में गैस एजेन्सी में लगी आग, एक के बाद एक धमाकों से दहला बानसूर, गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट

अलवर. अलवर जिले के बानसूर के पास कोटपुतली रोड पर सुभाष चौक के समीप स्थित इंडेन गैस एजेन्सी के कार्यालय में गुरुवार रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान कार्यालय में लगे करीब 9-10 छोटे गैस सिलेंडर फटकर कई फीट ऊपर हवा में उड़े। जिससे आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार कोटपुतली रोड पर सुभाष चौक पर पूर्व आईपीएस अधिकारी लियाकत अली खान की बेटी रूबिया खान का इंडेन गैस एजेन्सी का कार्यालय है। जिसे कर्मचारी संभालते हैं।
गुरुवार रात करीब 8 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट में कार्यालय में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गई और काफी ऊपर उठने लगी। इसके बाद कार्यालय में अंदर रखे 5 लीटर गैस के छोटे सिलेंडर तेज धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे। कार्यालय में करीब 18 छोटे गैस सिलेंडर रखे हुए थे। जिनमें से 9-10 सिलेंडर फट गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम राकेश कुमार मीना, तहसीलदार सत्यनारायण छीपा और बानसूर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
हादसे की संभावना को देखते हुए कोटपुतली से एक-एक दमकल बुलाकर आग बुझाने के प्रयास शुरु किए गए। करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
कार्यालय में रखे हुए थे भरे सिलेंडर

नियमानुसार गैस एजेन्सी के कार्यालय में भरे गैस सिलेंडर रखना गैरकानूनी है। बताया जा रहा है कि एजेन्सी का गोदाम करीब 6 किलोमीटर दूर है। एजेन्सी पर 5 लीटर गैस वाले छोटे सिलेंडर गुरुवार सुबह ही आए थे।
18 सिलेंडर थे 9 फट गए

कार्यालय में छोटे पांच लीटर गैस वाले 18 सिलेंडर थे, जिनमें से 9 में धमाका हुआ। आग लगने के बाद विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। रात करीब आठ बजे बंद बिजली आपूर्ति रात दस बजे सुचारू हुई।
दो घंटे में काबू

आग बुझाने मे दो घंटे का समय लगा। बहरोड और कोटपुतली से दमकल बुलाई गई। वहीं बहरोड़ विधायक भी मौके पर हाल जानने पहुंची।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो