scriptराजस्थान पुलिस के इस कांस्टेबल ने पेश की बहादुरी की मिसाल, चाकू से हमला करता रहा बदमााश, हाथ से बहा काफी खून, लेकिन उसे जाने नहीं दिया | Bravery Of Rajasthan Police Constable | Patrika News

राजस्थान पुलिस के इस कांस्टेबल ने पेश की बहादुरी की मिसाल, चाकू से हमला करता रहा बदमााश, हाथ से बहा काफी खून, लेकिन उसे जाने नहीं दिया

locationअलवरPublished: May 21, 2019 09:26:03 am

Submitted by:

Hiren Joshi

राजस्थान पुलिस के जवान ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए बदमाश को पकड़ लिया।

Bravery Of Rajasthan Police Constable

राजस्थान पुलिस के इस कांस्टेबल ने पेश की बहादुरी की मिसाल, चाकू से हमला करता रहा बदमााश, हाथ से बहा काफी खून, लेकिन उसे जाने नहीं दिया

अलवर. राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल ने बहादुरी की मिसाल पेश की है। अलवर शहर में देर रात्रि को 4 क शिवाजीपार्क में गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ते समय एक ने पुलिसकर्मी पर चाकूओं से हमला कर दिया। चाकूओं के घावों के कारण पुलिसकर्मी के शरीर से खून निकलता रहा लेकिन, हाथ आए संदिग्ध युवक को छोड़ा नहीं। आखिर में पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। दूसरा संदिग्ध युवक हाथ नहीं आया।
शिवाजीपार्क थाना प्रभारी प्रेम बहादुर ने बताया कि सिगमा मोटरसाइकिल पर गश्त करते समय कांस्टेबल सतीश कुमार व कांस्टेबल कृष्ण कुमार को रात्रि करीब 12 बजे 4 क शिवाजी पार्क की तरफ दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। उनको रोककर पूछताछ करने की कोशिश की गई तो दोनों भाग छूटे। जिसमें से एक संदिग्ध अहमद खान पुत्र इब्राहिम निवासी कटोरी वाला तिबारा नंगला रायसिस को कांस्टेबल सतीश कुमार ने पीछा कर पकड़ लिया। दूसरे संदिग्ध का कृष्ण कुमार व बनवारीलाल ने पीछा किया लेकिन, वह अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया। संदिग्ध युवक अहमद को कांस्टेबल सतीश ने जकड़े रखा। इस बीच युवक ने ब्लेड कटर जैसा धारदार चाकू निकाल कर सतीश पर कई वार किए। चार बार हाथ पर चाकू मारे। जिसके कारण खून बहने लगा लेकिन, सतीश ने आरोपी को छोड़ा नहीं। जिससे उनके शरीर पर चार जगह गहरे घाव हो गए हैं। हाथ पर अधिक चोट है।
पुलिस ने धारा 332, 353, 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शहर की घटनाओं को लेकर आरोपी से गहनतासे पूछताछ की जा रही है। मोटरसाइकिल भी दस्तयाब की है। पुलिस ने बताया कि मौसम पुत्र सुभान मेव निवासी जाहरखेड़ा की तलाश जारी है। जो पुलिस के हाथ से निकल गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो