scriptBS-4 model buses running from Alwar and Tijara to Delhi was stopped Due To Pollution | दिल्ली पॉल्यूशन का राजस्थान इफेक्ट! आमजन से जुड़ी ये काम की 'सेवा' बंद, लोगों की बढ़ी परेशानी | Patrika News

दिल्ली पॉल्यूशन का राजस्थान इफेक्ट! आमजन से जुड़ी ये काम की 'सेवा' बंद, लोगों की बढ़ी परेशानी

locationअलवरPublished: Nov 02, 2023 11:12:38 am

Submitted by:

Kirti Verma

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में बीएस-4 मॉडल की रोडवेज बसों के प्रवेश पर बुधवार से रोक लगा दी गई। बसों का संचालन कम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

pollution

अलवर। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में बीएस-4 मॉडल की रोडवेज बसों के प्रवेश पर बुधवार से रोक लगा दी गई। जिसके चलते अलवर और तिजारा से दिल्ली के लिए चलने वाली बीएस-4 मॉडल की 25 बसों का संलचान बंद कर दिया गया। दिल्ली रूट पर बसों का संचालन कम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.