डिवाइडर से टकरा कर यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल
नेशनल हाइवे पर रविवार सुबह नौ बजे दिल्ली से जयपुर जा रही एक वॉल्वो बस मोहलडिय़ा गांव के पास बने फ्लाईओवर पर लगे लोहे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

नीमराणा (अलवर)। नेशनल हाइवे पर रविवार सुबह नौ बजे दिल्ली से जयपुर जा रही एक वॉल्वो बस मोहलडिय़ा गांव के पास बने फ्लाईओवर पर लगे लोहे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटने से एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। यात्रियों के चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों व अन्य वाहन चालकों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिन्हें बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
बस में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि बस रात को ग्यारह बजे दिल्ली से चली थी। जिसके बाद बस महज तीस किलोमीटर ही चल पाई थी कि चालक ने बस को नाले में उतार दिया। उसके बाद चार घंटे में बस को क्रेन की सहायता से निकाला गया और उसके बाद दुबारा से बस तीस चालीस किलोमीटर दूर चल पाई थी कि आगे फिर चालक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। वहीं सुबह नौ बजे मोहलडिय़ा फ्लाईओवर से उतरते समय डिवाइडर में घुसा दी, जिसके बाद बस पलट गई।
वहीं हाइवे पर बस पलटने से करीब तीन घंटे तक जयपुर रोड पर लम्बा जाम लग गया। हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें लोगों ने बहरोड़ के निजी अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस व एनएचएआई के अधिकारियों ने क्रेन की सहायता से बस को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।
जयपुर निवासी राजेश जांगिड़ ने चालक के खिलाफ बस को लापरवाही से चलाते बस पलटने का पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है कि वह उसकी मां के साथ बस में करीब चालीस अन्य लोग बस में बैठकर दिल्ली से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान बस चालक को अनेक बार टोकने के बाद भी वह बस को तेज गति से दौड़ाता रहा। जिसके चलते नीमराणा के पास बस को पलट दिया। पुलिस ने घटना की तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज