scriptBy feeding the hungry people with the money that the father had given | पिता ने जो पैसे व्यापार के लिए दिए थे, उन पैसों से भूखे लोगों को खाना खिला कर कर लिया सच्चा सौदा | Patrika News

पिता ने जो पैसे व्यापार के लिए दिए थे, उन पैसों से भूखे लोगों को खाना खिला कर कर लिया सच्चा सौदा

locationअलवरPublished: Nov 08, 2022 09:49:19 pm

Submitted by:

Ramkaran Katariya

गुरु नानकदेव का संदेश, कभी किसी का नहीं छीने हक, मेहनत-ईमानदारी की कमाई में से जरूरतमंद की भी करें मदद। सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया, लंगर में बांटा प्रसाद।

  गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव
भिवाड़ी. गुरुद्वारे में अखंड पाठ के दौरान ज्ञानीजन एवं अरदास करते श्रद्धालु ।
भिवाड़ी. भगतसिंह कॉलोनी भिवाड़ी स्थित श्रीगुरुसिंह सभा गुरुद्वारा में सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाया। यहां विगत दिनों से किए जा रहे अखंड पाठ के समापन पर भोग लगाया एवं कीर्तन दरबार सजाया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.