scriptकेनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास | Canara Bank ATM's attempt to steal by breaking | Patrika News

केनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास

locationअलवरPublished: Dec 15, 2019 02:38:09 am

Submitted by:

Pradeep

सुरक्षा गार्ड का अभाव व सीसीटीवी कैमरे भी ठीक नहीं

केनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास

केनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास

किशनगढ़बास. कस्बे के तिजारा रोड पेट्रोल पंप के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने का
प्रयास किया गनीमत रही की चोर एटीएम से कैश नहीं ले जा सके।
जानकारी के अनुसार केनरा बैंक के पास ही बैंक का एटीएम बना हुआ है। शुक्रवार रात चोरों ने इस एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया लेकिन वे कैश नहीं ले जा पाए। इस वारदात कीि जानकारी शनिवार सुबह पता चली।
इसके बाद बैंक कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना लिया। इस दौरान बैंक के सीसीटीवी कैमरे भी ठीक नहीं पाए गए हैं ।
जिस कारण चोरों के सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाए। इधर, पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पास ही में हीरो एजेंसी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद कुछ लोगों की धुंधली तस्वीर सामने आई है। जिसको लेकर पुलिस चोरों तक पहुंचने के सुराग ढूंढ रही है। जिले में आए दिन बैंकों एटीएम लूटने के की घटनाओं के बावजूद भी बैंककर्मी सबक नहीं ले रहे हैं।
एटीएम में रात को कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होता जिसका फायदा चोरों की ओर से उठाया गया। बैंक की घटना के दौरान पुलिस जांच में बैंक की भारी लापरवाही सामने आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो