scriptCandidates will be able to file form from today, nomination process wi | प्रत्याशी आज से पर्चा कर सकेेंगे दाखिल, छह तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया | Patrika News

प्रत्याशी आज से पर्चा कर सकेेंगे दाखिल, छह तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

locationअलवरPublished: Oct 29, 2023 10:14:57 pm

Submitted by:

mohit bawaliya

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सोमवार से मिनी सचिवालय में अलवर शहर व ग्रामीण के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी जो छह नवंबर तक जारी रहेगी।

प्रत्याशी आज से पर्चा कर सकेेंगे दाखिल, छह तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
प्रत्याशी आज से पर्चा कर सकेेंगे दाखिल, छह तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो 6 नवंबर तक चलेगी। कुल आठ में से सात दिन ही नामांकन के लिए मिलेंगे। एक दिन रविवार पड़ रहा है। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। अलवर में सभी नामांकन रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में होंगी। यानी एसडीएम कार्यालय में नामांकन होंगे। अलवर शहर व अलवर ग्रामीण विधानसभा के नामांकन मिनी सचिवालय में तय समय पर होंगे। प्रत्याशियों से कहा जा रहा है कि वह अनावश्यक भीड़ लाकर शक्ति प्रदर्शन न करें। गेट से पांच ही लोगों का प्रवेश हो सकेगा। आतिशबाजी या डीजे आदि बजाने पर कार्रवाई भी हो सकती है। प्रत्याशियों को आचार संहिता का पालन करना होगा और समर्थकों को भी। अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करते समय कोई कोताही नहीं बरतेगा। प्रशासन की ओर से नामांकन की सभी तैयारियां रविवार को पूरी कर ली गईं। कुछ कार्यालयों में बेरिकेङ्क्षडग भी की गई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.