scriptविधानसभा में गूंजा अलवर विधि कॉलेज में प्रवेश में अनियमितता व पुनर्मूल्यांकन का मामला | Case of irregularity and revaluation in admission in the assembly in | Patrika News

विधानसभा में गूंजा अलवर विधि कॉलेज में प्रवेश में अनियमितता व पुनर्मूल्यांकन का मामला

locationअलवरPublished: Feb 17, 2020 02:19:58 am

Submitted by:

Pradeep

अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने स्थगन प्रस्ताव के तहत उठाया मामला मामला उठाया।

विधानसभा में गूंजा अलवर विधि कॉलेज में प्रवेश में अनियमितता व पुनर्मूल्यांकन का मामला

विधानसभा में गूंजा अलवर विधि कॉलेज में प्रवेश में अनियमितता व पुनर्मूल्यांकन का मामला

अलवर. शहर विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा में अलवर के विधि महाविद्यालय में प्रवेश व पुनर्मूल्यांकन में अनियमितता का मामला उठाया। विधायक ने नियम ५० के स्थगन प्रस्ताव में विधि महाविद्यालय में अनियमितता का मामला उठाते हुए कहा कि इस कॉलेज में पुनर्मूल्यांकन में एेसे प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें १० अंक से बढ़कर ७३ हो गए। इसी तरह मत्स्य विश्वविद्यालय में एमएसएसी मैथ्स प्रीवियस में २०१९ में ही एक विद्यार्थी के पुनर्मूल्यांकन में एक विषय में २३ से बढ़कर ८६ अंक हो गए। वहीं दूसरे विषय में २८ अंक के ७३ हो गए। इसी प्रकार एक विद्यार्थी के इसी कक्षा में १० अंक से पुनर्मूल्यांकन में बढ़कर ७३ हो गए। पुनर्मूल्यांकन में इतने अधिक अंक एक साथ बढऩे की विद्यार्थियों की ओर से विधि महाविद्यालय व मत्स्य विश्वविद्यालय को शिकायतें की गई हैं। एेसी अनियमितता से स्पष्ट है कि इन संस्थानों में परीक्षा पुस्तिकाओं की जांच सही तरीके से नहीं की जा रही है।
प्रवेश के लिए फर्जी अंकतालिका लगाने का मामला भी: शहर विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा में अलवर की विधि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए फर्जी अंक तालिका लगाने के मामले व पुनर्मूल्यांकन में गड़बड़ी के साथ मत्स्य विश्वविद्यालय में भी अनियमितता के मामलों की निष्पक्षता को जरूरी बताते हुए दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि विधि महाविद्यालय में फर्जी अंकतालिका से प्रवेश लेने की अनियमितता को राजस्थान पत्रिका ने समाचार के माध्यम से उठाया था। पत्रिका में प्रकाशित समाचार को आधार बना शहर विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव के तहत यह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो