गैंदा और गुलाब से किसानों को मिल रही नकद आमदनी
अलवरPublished: May 25, 2023 12:11:46 pm
—परंपरागत खेती से हो रहा मोह भंग
—लागत लगातार बढऩे से मुनाफा हो रहा कम
परंपरागत खेती में लगातार लागत बढऩे से मुनाफा कम हो रहा है और आय कम हो रही है। इससे किसानों का झुकाव फूलों की खेती की ओर बढ़ा है। कहीं गैंदे तो कहीं गुलाब के फूल खुशबू महका रहे हैं। फूलों के खिलने के साथ ही किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।


गैंदा और गुलाब से किसानों को मिल रही नकद आमदनी
फूलों से प्रतिदिन हो रहा मुनाफा
अलवर के विवेकानंद नगर निवासी 50 वर्षीय पप्पूराम ने गांव में 15 साल पहले तीन बीघा जमीन खरीदकर गुलाब की खेती की शुरुआत की। वे बाग में नियमित रूप से फूलों की सार-संभाल करते हैं। उन्हेें प्रतिदिन मुनाफा मिल रहा है। किसान का कहना है कि अन्य किसान भी देखादेखी फूलों की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं।