सावधान : दिल्ली एयरपोर्ट से अलवर सवारी छोडऩे आए चालक की हत्या
अलवरPublished: Sep 27, 2022 01:15:28 am
लाश को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे की पुलिया के नीचे फेंक गए
सवारी अलवर छोड़कर वापस लौट रहा था चालक


सावधान : दिल्ली एयरपोर्ट से अलवर सवारी छोडऩे आए चालक की हत्या
नौगांवा. दिल्ली एयरपोर्ट से अलवर सवारी छोडऩे आए कार चालक की हत्या कर शव को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे की पुलिया के नीचे फेंक गए। बदमाश लूटकर ले गए। इस संबंध में थाना पुलिस ने सेामवार को मामला दर्ज किया है।
थाना पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी हरविन्दर ङ्क्षसह ने थाने में मामला दर्ज कराया कि वह गाड़ी को किराये पर भेजने का काम करता है। 19 सितम्बर को उसने चालक विशाल ङ्क्षसह पुत्र शिवम ङ्क्षसह निवासी यालबाग थाना जिला फरीदाबाद को अपनी दिल्ली नम्बर कार लेकर दिल्ली हवाई अड्डे से अलवर सवारी छोडऩे के लिए भेजा था। चालक ने 19 सितम्बर को शाम साढ़े 6 बजे अलवर के लेमन ट्री होटल में सवारी को छोडकऱ फोन पर उससे सम्पर्क किया और कहा कि वह अलवर से निकल लिया है और दिल्ली आ रहा है।