scriptमिलावटी होने के संदेह पर 300 किलो पनीर किया जब्त, स्वास्थ्य विभाग ने नमूना लेने के बाद वापस लौटाया | cheese seized in khairthal in alwar district | Patrika News

मिलावटी होने के संदेह पर 300 किलो पनीर किया जब्त, स्वास्थ्य विभाग ने नमूना लेने के बाद वापस लौटाया

locationअलवरPublished: Mar 18, 2017 07:02:00 pm

Submitted by:

Shailesh pandey

अलवर जिले के खैरथल कस्बे में स्थानीय थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन में भर कर ले जा रहे 300 किलो पनीर को मिलावटी होने के संदेह में रोक कर जांच करवाई। स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम के जांच नमूने लेने के बाद पनीर समेत वाहन को छोड़ दिया गया।

अलवर जिले के खैरथल कस्बे में स्थानीय थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन में भर कर ले जा रहे 300 किलो पनीर को मिलावटी होने के संदेह में रोक कर जांच करवाई। स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम के जांच नमूने लेने के बाद पनीर समेत वाहन को छोड़ दिया गया।
थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खैरथल-किशनगढ़बास मार्ग पर गांव खिरगची के पास चौपहिया वाहन को रोक कर जांच की तो उसमें करीब 300 किलो पनीर बट्टियों के रूप में पाया गया। पुलिस ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की खाद्य सुरक्षा टीम को इसकी जानकारी दी। 
जिस पर अलवर से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरसिंह यादव ने वाहन में मिले पनीर की लैब में जांच के लिए नमूने लेकर सीलबंद किए। खाद्य पदार्थ सुरक्षा अधिकारी ने मिलावट की प्रारम्भिक जांच में पनीर को खाद्य पदार्थ होना बताते हुए कहा कि मिलावट का लैब में जांच के बाद ही पता चलेगा।
बहरोड़ ले जा रहे थे पनीर

थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन में पनीर लाने वाले रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खिलोरा निवासी अकबर पुत्र हुसैन व गांव तिसकर निवासी मुबारिक पुत्र अब्दुल गनी ने पूछताछ में पनीर को मुबारिकपुर गांव से बहरोड़ सप्लाई करने के लिए ले जाना बताया है। पुलिस जांच के बाद पनीर को उनके स्वामी को वापस लौटा दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो