7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर पुलिस ने अवैध शराब के कारखाने किए ध्वस्त, शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव, मचा हडक़ंप

पुलिस ने शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की, माफियाओं ने पुलिस ने ऊपर पथराव किया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Jun 05, 2019

Clash Between Police And Liquor Mafia In Alwar

अलवर पुलिस ने अवैध शराब के कारखाने किए ध्वस्त, शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव, मचा हडक़ंप

अलवर. अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम मैथना में मंगलवार को कई थानों एवं आबकारी विभाग की पुलिस ने नकली शराब बनाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। 6 घंटे चली कार्रवाई में एक नकली शराब बनाने का कारखाना ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान काफी मात्रा में शराब एवं स्प्रिट जप्त की गई। आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें एक हेडकांस्टेबल चोटिल हो गया व कठूमर पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। आरोपियों के विरुद्ध राजकाज में बाधा व अन्य एक्टों में मामला दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

आबकारी थाना लक्ष्मणगढ़ के प्रभारी नारायण सिंह तोमर ने बताया कि पिछले कई दिनों से ग्राम मैथना में नकली शराब बनाने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह 11 बजे लक्ष्मणगढ़ ,कठूमर, खेडली आबकारी थाना लक्ष्मणगढ़ का पुलिस जाब्ता, डीएसपी लक्ष्मणगढ़ ओम प्रकाश मीणा, आबकारी विभाग के डीएसपी हरिशंकर शर्मा सहित पुलिस दलबल के साथ मैथना पहुंचा। ग्राम में पहुंचते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की कार्रवाई के दौरान आरोपियों की ओर से दल पर पथराव किया गया। जिसमें कठूमर पुलिस का हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह चोटिल हो गया और कठूमर पुलिस की जीप के पीछे से शीशे टूट गए। दल ने कार्रवाई के दौरान 200 लीटर स्प्रिट, 860 देसी शराब के पव्वे, बारह सौ खाली पव्वे एवं एक पैकिंग मशीन जब्त की। इस मौके पर पुलिस ने मुलजिमा बलबीरा पत्नी रामनिवास गुर्जर निवासी मैथना को गिरफ्तार कर लिया। जबकि रामनिवास पुत्र गोला उर्फ गोविंद सिंह, गोलू उर्फ गोला सहित तीन जने मौके से फरार हो गए। पुलिस व आबकारी विभाग ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, अनुसंधान जारी है।