अलवर

अलवर में जन्मे प्लास्टिक बेबी की हुई मौत, जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

अलवर में जन्मे कोलोडियन बेबी की जयपुर ले जाते समय मौत हो गई। परिजनों ने की पुष्टी।

अलवरJan 09, 2019 / 11:14 pm

Hiren Joshi

अलवर में जन्मे प्लास्टिक बेबी की हुई मौत, जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

अलवर. शहर के एक निजी अस्पताल में सोमवार शाम को जन्मे ‘प्लास्टिक बेबी’ को नहीं बचाया जा सका। जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस बात की पुष्टि बालक के परिजनों ने की है।
अग्रसेन चौराहा स्थित साहिल हॉस्पिटल में सोमवार शाम 6.25 बजे भरतपुर जिले के सीकरी क्षेत्र निवासी एक महिला ने एक बालक को जन्म दिया, जो कि कोलोडियोन बीमारी से ग्रस्त था। जिसके पूरे शरीर पर सफेद प्लास्टिक जैसी सख्त परत जमी हुई थी। परिजनों के बार-बार जिद करने पर अस्पताल प्रशासन ने जन्म के दो घंटे बाद बालक को जयपुर के लिए रैफर कर दिया।
बच्चे के पिता ने पत्रिका को फोन पर बताया कि जयपुर ले जाते समय उनके बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद गांव लाकर बालक को दफना दिया गया। उधर, साहिल अस्पताल की संचालक डॉ. गीता मलिक ने बताया कि उन्होंने बालक का नि:शुल्क इलाज करने के लिए परिजनों से खूब कहा, लेकिन वह नहीं माने और बच्चे को लेकर चले गए। उल्लेखनीय है कि बच्चा कोलोडियोन बीमारी से ग्रस्त था। तीन लाख में से एक बच्चा इस बीमारी से ग्रस्त पैदा होता है।

Home / Alwar / अलवर में जन्मे प्लास्टिक बेबी की हुई मौत, जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.