scriptअलवर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, निजी अस्पताल में 40 प्रतिशत बैड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने के निर्देश | Corona In Alwar: 40 Percent Of Bed To Be Reserve For Covid Patients | Patrika News

अलवर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, निजी अस्पताल में 40 प्रतिशत बैड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने के निर्देश

locationअलवरPublished: Nov 22, 2020 10:45:30 pm

Submitted by:

Lubhavan

अलवर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 40 प्रतिशत बैड कोविड मरीजों के लिए रिज़र्व रखने के निर्देश दिए हैं।

Corona In Alwar: 40 Percent Of Bed To Be Reserve For Covid Patients

अलवर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, निजी अस्पताल में 40 प्रतिशत बैड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने के निर्देश

अलवर. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला कलक्टर आनंदी की अध्यक्षता में नगर विकास न्यास सभागार में कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि की बैठक आयोजित हुई।बैठक में उन्होंने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को निर्देशित किया कि अस्पताल की कुल क्षमता के 40 प्रतिशत बैड कोविड-19 के उपचार हेतु रिजर्व रखें। बैठक में उन्होंने जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मेडिकल गाइडलाइन एवं सरकार के दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना कराया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 रोगी के
साथ एक से अधिक परिजनों को देखभाल की अनुमति ना दी जाए।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्ति की मूवमेंट पर निगरानी के लिए गठित सतर्कता दल कड़ी

निगरानी रखें तथा होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। कोरोना वायरस के संक्रमण के केसों में वृद्धि को देखते हुए उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। अति आवश्यक होने पर
ही घर से बाहर निकले, मास्क अनिवार्य रूप से लगाए, दो गज की दूरी, सेनेटाइजेशन एवं नियमित अन्तराल से हाथ धोते रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो