बूस्टर लगवाना जरूरी
केन्द्र सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 दिन तक इस वर्ग को यह डोज नि:शुल्क लगाई जा रही है। जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इस अवधि तक यह लक्ष्य हासिल करने के लिए राज्य को आगामी 63 दिन तक रोजाना औसतन 7.41 लाख डोज लगानी होगी। राज्य के पास अब कोविशील्ड वैक्सीन की डोज 9 लाख और कोवैक्सीन की 39 लाख शेष हैं। जबकि अधिकांश लोगों को कोविशील्ड की आवश्यकता है। इसे देखते हुए राज्य ने केन्द्र से तत्काल अतिरिक्त वैक्सीन की आपूर्ति करने को कहा है। अलवर 9.6 प्रतिशत के साथ राज्य के बूस्टर डोज़ आकड़े के अनुसार दूसरे नंबर पर है, वहीँ झुंझुनू जिला पहले नंबर पर है।