अलवर

अलवर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई, जिला कलक्टर ने हेल्थ वर्कर्स से कहा- आप ही आज के हीरो, पढ़िए Live Update

अलवर जिले में कोरोना के टीके लगना शुरू हो गए हैं। पहला टीका सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सुनील चौहान को लगाया गया।

अलवरJan 16, 2021 / 12:37 pm

Lubhavan

अलवर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई, जिला कलक्टर ने हेल्थ वर्कर्स से कहा- आप ही आज के हीरो

अलवर. अलवर में कोरोना के टीके का शुभारम्भ हो गया। सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं। जिले में टीकाकरण की शुरुआत शनिवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर हुई। जिले में पहला टीका राजीव गाँधी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सुनील चौहान को लगाया गया। टीकाकारण से पहले जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया सहित अन्य अधिकारियों में पीएम मोदी का भाषण सुना। इसके बाद रिबन काटकर टीकाकरण प्रक्रिया का उद्धाटन किया गया।
कलक्टर ने डॉक्टर कहा- आप ही आज के हीरो

टीकाकरण कक्ष में प्रवेश लेते ही जिला कलक्टर ने पीएमओ सुनील चौहान से कहा कि आप ही आज के हीरो हो। सबसे पहले आप ही टीका लगवाइए। इसके बाद पीएमओ सुनील चौहान को कोरोना का टीका लगवाया गया। टीकाकरण से पहले सभी का तापमान चेक किया जा रहा है। फिर गेट पर नाम देखकर उन्हें टीकाकरण के लिए भेजा जा रहा है। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक आब्जर्वर रूम में रखा जा रहा है। चिकित्सकों की टीम टीकाकरण करवाने वाले लोगों का हेल्थ अपडेट ले रहे हैं।
पहले राउण्ड में 30 हजार लोगों को लगेगा टीका

पहले राउण्ड में अलवर जिले में करीब 30 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जिसमें कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को शामिल किया गया है।
पांच लाख वैक्सीन के भंडारण की व्यवस्थाचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलवर जिले में टीकाकरण के लिए 118 सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें जिला मुख्यालय पर जिला वैक्सीन भंडार केन्द्र तथा सीएचसी व पीएचसी पर वैक्सीनेशन के भंडारण के लिए कोल्ड वैक्सीन चेन बनाई गई है। इन सेंटरों पर करीब 5 लाख कोरोना वैक्सीन के भंडारण की व्यवस्था की गई है।2 से 8 डिग्री तापमान में रखी जाएगी वैक्सीनजिला वैक्सीन भंडारण केन्द्र और सीएचसी-पीएचसी के कोल्ड वैक्सीन चेन सेंटर पर पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था कर दी गई है। सभी सेंटरों पर आईएलआर व डीप फ्रीजर लगा दिए गए हैं। आईएलआर में 2 से 8 डिग्री तापमान में वैक्सीन को रखा जाएगा तथा डीप फ्रीजर में आइस जमाई जाएगी, ताकि बिजली जाने पर आइस के बीच वैक्सीन का रखा जा सके तथा वैक्सीन कैरियर बॉक्स के अंदर रखकर कोरोना वैक्सीन को भेजा जाएगा।

Home / Alwar / अलवर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई, जिला कलक्टर ने हेल्थ वर्कर्स से कहा- आप ही आज के हीरो, पढ़िए Live Update

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.