Good News: अलवर में 16 जनवरी से लगेगा कोरोना का टीका, 22 हजार से ज्यादा लोगों को पहला डोज़, तैयारियां पूरी
कोरोना वैक्सीन अलवर जिले में 16 जनवरी से लगना शुरू होगी। जिले में 22 हजार 16 लोगों को पहले चरण में टीका लगेगा।

अलवर. अलवर जिले में कोरोना के टीकाकरण का इंतजार खत्म हो गया है। यहां 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए 12 जगह चिह्नित कर ली गई हैं। पहले राउण्ड में अलवर जिले में 22 हजार 16 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
अलवर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं तथा टीकाकरण के लिए ड्राई रन भी सफल हो चुका है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलवर जिले में टीकाकरण के लिए 118 सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें जिला मुख्यालय पर जिला वैक्सीन भंडार केन्द्र तथा सीएचसी व पीएचसी पर वैक्सीनेशन के भंडारण के लिए कोल्ड वैक्सीन चेन बनाई गई है। इन सेंटरों पर दो लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के भंडारण की व्यवस्था की गई है।
सेंटरों पर पुख्ता संसाधन जुटाए
जिला वैक्सीन भंडारण केन्द्र और सीएचसी-पीएचसी के कोल्ड वैक्सीन चेन सेंटर पर पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था कर दी गई है। सभी सेंटरों पर आईएलआर व डीप फ्रीजर लगा दिए गए हैं। आईएलआर में 2 से 8 डिग्री तापमान में वैक्सीन को रखा जाएगा तथा डीप फ्रीजर में आइस जमाई जाएगी, ताकि बिजली जाने पर आइस के बीच वैक्सीन का रखा जा सके तथा वैक्सीन कैरियर बॉक्स के अंदर रखकर कोरोना वैक्सीन को भेजा जाएगा।
मेडिकल स्टाफ को दिया प्रशिक्षण
अलवर जिले में नर्सिंग स्टूडेंट से लेकर चिकित्सकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों को सेफ वैक्सीनेशन प्रैक्टिस, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, टीकाकरण के बाद के प्रभाव के प्रबंधन के लिए, वैक्सीन रूट के बारे में आदि जानकारी दी जा चुकी है।
पहले फ्रंटलाइन वॉरियर्स को लगेगा टीका
अलवर जिले में करीब 22 हजार कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं, जिन्हें तत्काल कोविड वैक्सीनेशन की जरुरत है। पहले राउण्ड में इन सभी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों व गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
यहां से होगी टीकाकरण की शुरुआत
स्थान संभावित टीकाकरण
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल 728
सेटेलाइट अस्पताल, कालाकुआं 78
बानसूर सीएचसी 57
बहरोड़ सीएचसी 103
कठूमर सीएचसी 104
किशनगढ़बास सीएचसी 62
मुण्डावर सीएचसी 98
राजगढ़ सीएचसी 137
पिनान सीएचसी 56
नीमराणा सीएचसी 64
तिजारा सीएचसी 59
थानागाजी सीएचसी 146
पहले राउण्ड में टीकाकारण रजिस्टे्रशन
ब्लॉक रजिस्ट्रेशन
बानसूर 1623
बहरोड़ 1897
खेरली 1003
किशनगढ़बास 1368
कोटकासिम 664
लक्ष्मणगढ़ 1754
मालाखेड़ा 1315
मुण्डावर 1083
राजगढ़ 1105
रामगढ़ 1439
रैणी 705
शाहजहांपुर 1144
थानागाजी 1044
तिजारा 1803
अलवर शहर 4069
कुल 22016
-------
टीकाकरण के लिए 12 जगह चिह्नित
अलवर जिले में भी 16 जनवरी से कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए 12 जगह चिह्नित की गई हैं। पहले राउण्ड में टीकाकरण के लिए अलवर जिले में 22 हजार 16 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स शामिल हैं।
- डॉ. ओपी मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अलवर।
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज