थाने में पसरा रहा सन्नाटा, सुबह गई एसीबी की टीम
पुलिस थाने पर मंगलवार को एसीबी की कार्रवाई के बाद बुधवार को पुलिस थाने पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं पुलिस कर्मी सहित अन्य स्टाफ दिनभर एसीबी की कार्रवाई की चर्चा करते हुए सुस्त दिखाई दिए। दिनभर में फरियादी भी थाने में नहीं आएं। वहीं एसीबी की कार्रवाई पुलिस थाने पर रातभर चली। एसीबी अधिकारी आरोपी हैड कांस्टेबल को लेकर बुधवार सुबह छह बजे बानसूर थाने से रवाना हुए। ऐसे में रातभर पुलिस कर्मी इधर उधर घूमते रहें। दिनभर सोशल मीडिया पर लोगों ने थानाप्रभारी सहित पुलिस थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाएं।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय ङ्क्षसह ने बताया कि रिश्वत प्रकरण में थानाप्रभारी की स्पष्ट भूमिका को देखते हुए थानाप्रभारी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर लिया गया। थानाप्रभारी की गिरफ्तारी के लिए एसीबी की ओर से टीम गठित कर संभावित ठिकानों की तलाश दबिश देकर तलाश की जा रहीं है। कार्रवाई के बाद से ही थानाप्रभारी का मोबाइल भी बंद है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए हैड कांस्टेबल को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई के बाद से ही थानाप्रभारी का मोबाइल भी बंद