scriptबर्डोद-शाहजहांपुर रोड की खस्ता हाल पर कई अधिकारियों को न्यायालय ने तलब किया | court summoned several officers crisp grounds of the road | Patrika News

बर्डोद-शाहजहांपुर रोड की खस्ता हाल पर कई अधिकारियों को न्यायालय ने तलब किया

locationअलवरPublished: Jun 19, 2019 09:39:07 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

बर्डोद-शाहजहांपुर अधूरे रोड के मामले में अब सरकारी कार्यालयों से निराश होकर लोगों ने जिला स्थाई लोक अदालत में दर्ज कराया है। अदालत ने मामलें में जनोपयोगी सेवा दोष को मानते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड के निदेशक, सार्वजानिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव, मुख्य अभियन्ता, अति.मुख्य अभियंता जयपुर संभाग, अधीक्षण अभियंता(एनसीआरपीबी), अधिशाषी अभियंता (एनसीआरपीबी) तथा संवेदक कृष्णा इन्फ्रास्ट्रक्चर को नोटिस जारी कर 8 जुलाई को अदालत में पेश होने का नोटिस जारी किया हैं।

court summoned several officers crisp grounds of the road

बर्डोद-शाहजहांपुर रोड की खस्ता हाल पर कई अधिकारियों को न्यायालय ने तलब किया

बर्डोद-शाहजहांपुर अधूरे रोड के मामले में अब सरकारी कार्यालयों से निराश होकर लोगों ने जिला स्थाई लोक अदालत में दर्ज कराया है। अदालत ने मामलें में जनोपयोगी सेवा दोष को मानते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड के निदेशक, सार्वजानिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव, मुख्य अभियन्ता, अति.मुख्य अभियंता जयपुर संभाग, अधीक्षण अभियंता(एनसीआरपीबी), अधिशाषी अभियंता (एनसीआरपीबी) तथा संवेदक कृष्णा इन्फ्रास्ट्रक्चर को नोटिस जारी कर 8 जुलाई को अदालत में पेश होने का नोटिस जारी किया हैं।
स्थाई लोक अदालत मेंपरिवाद स्थानीय नागरिक दीपेद्र आर्य ने प्रस्तुत किया था। इस परिवाद में कहा गया हैं कि काफी समय से इस रोड की हालात जीर्ण शीर्ण है, एनसीआरपीबी योजना के तहत यह रोड स्वीकृत है, लेकिन इसका कार्य काफी समय से अधूरा हैं। इस सडक़ पर जगह जगह टूटे रोड, धूल के उड़ते गुबार, बेतरतीब पड़ी रोडियों से वाहन पंचर तथा दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन प्रतिदिन परेशान हैं। इस सडक़ मार्ग का इस्तेमाल आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण करते हैं, लेकिन रोड की जर्जर स्थिति से सब परेशान हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो