अंजली तेंदुलकर रणथंभौर टाइगर रिजर्व में भ्रमण के बाद रविवार को जयपुर से अलवर पहुंची। सरिस्का में अंजली तेंदुलकर एवं उनके साथ आए दोस्तों का सरिस्का के अधिकारियों ने स्वागत किया। बाद में सरिस्का बाघ परियोजना के सीसीएफ आरएन मीणा, डीएफओ सुदर्शन शर्मा शाम करीब 4 बजाकर 30 मिनट पर उन्हें सफारी के लिए लेकर गए। करीब 2 घंटे उन्होंने सफारी का आनंद लिया। इस दौरान हरिपुरा गांव के पास अंजली तेंदुलकर को बाघ एसटी- 21 व बाघिन एसटी- 7 कि साइटिंग हुई। करीब 5 से 7 मिनट तक बाघ बाघिन जिप्सी के आसपास घूमते रहे। सुनील मेहता व अंजली तेंदुलकर ने बाघ व बाघिन की फोटो अपने कैमरे में कैद की। शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अंजली तेंदुलकर सरिस्का से बाहर आई। बाद में सरिस्का के गेस्ट हाउस में उन्होंने कुछ देर विश्राम किया। यहां सरिस्का प्रशासन की तरफ से उन्हें जलपान कराया गया।
सरिस्का के अधिकारियों ने बताया कि 28 मार्च को क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का सरिस्का आने का कार्यक्रम था। उनके लिए होटल की बुकिंग व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी कर ली गई थी, लेकिन आईपीएल मैच शुरू होने के कारण वे नहीं आ सके। हालांकि सचिन तेंदुलकर सरिस्का नहीं आ आए, लेकिन उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर दूसरी बार सरिस्का आई है। सरिस्का टाइगर रिजर्व उन्हें पसंद आया। कुछ समय पहले भी वे अपनी बेटी व दोस्तों के साथ सरिस्का घूमने आई थी। रणथंभौर घूमने के बाद वे रविवार को जयपुर से सड़क मार्ग के रास्ते अलवर पहुंची थी।