scriptअलवर में बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर गई तीन महिलाओं के सामने तानी पिस्टल और फिर लूट ले गए जेवर और मोबाइल, महिलाओं ने दिया धरना | Crime In Alwar : Jewellery And Mobile Loot On Gun Point In Bhiwadi | Patrika News

अलवर में बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर गई तीन महिलाओं के सामने तानी पिस्टल और फिर लूट ले गए जेवर और मोबाइल, महिलाओं ने दिया धरना

locationअलवरPublished: Nov 18, 2019 11:00:02 am

Submitted by:

Lubhavan

Crime In Alwar : तीन बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर महिलाओं के साथ लूटपाट की, अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।

Crime In Alwar : Jewellery And Mobile Loot On Gun Point In Bhiwadi

अलवर में यहां बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर गई तीन महिलाओं के सामने तानी पिस्टल और फिर लूट ले गए जेवर और मोबाइल, महिलाओं ने दिया धरना

अलवर. Crime in alwar : अलवर जिले के भिवाड़ी में एक कार में सवार तीन बदमाशों ने रविवार को भिवाड़ी के फूलबाग और यूआईटी थाना क्षेत्र में गन पॉइंट पर तीन महिलाओं के जेवर उतरवा लिए और एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इन बदमाशों का करीब आधा दर्जन लोगों के शिकार होने का अंदेशा है। इन वारदातों से उद्योग नगरी में सनसनी फैल गई। आक्रोशित पीडि़तों एवं लोगों ने पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और उसके बाद फूलबाग पुलिस थाने पर धरना दिया।
रविवार अलसुबह एक कार में सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए करीब आधा दर्जन लोगों से लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
बदमाश पहले गांधी कुटीर स्थित एक निजी शॉपिंग मॉल के सामने तीन महिलाओं की कनपटी पर बंदूक लगाई और सभी से मंगलसूत्र व अंगूठी आदि छीनकर फरार हो गए। इसके बाद बदमाशों ने यूआईटी थाना क्षेत्र में स्कूटी से ड्यूटी पर जाते समय संजय तोमर की छाती पर बंदूक लगा मोबाइल छीनकर उसे भगा दिया।
पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। वहीं पीडि़त लोगों ने पहले भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हंगामा किया और फिर फूलबाग थाना पहुंच थानाधिकारी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। फूलबाग थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी लक्ष्मणसिंह नेगी ने तीन महिलाओं भगवती, रेखा और मुन्नी के सुबह भ्रमण पर जाते वक्त लूट की रपट दर्ज कराई है। हमने बदमाशों की तलाश में टीमें रवाना कर दी हैं। बहरहाल पुलिस ने दोनों मामले अलग-अलग थानों में दर्ज कर लिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो