scriptदेशी कट्टे से फायर करने के बावजूद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दबोचा | criminal arrested in kherli | Patrika News

देशी कट्टे से फायर करने के बावजूद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दबोचा

locationबारांPublished: Mar 21, 2017 11:12:00 pm

Submitted by:

Shailesh pandey

अलवर जिले के खेरली कस्बा पुलिस ने सोमवार को कुख्यात वाहन चोर, लूट व मारपीट के आरोपित हिस्ट्रीशीटर सुशील सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने बचाव के लिए पुलिस पर देसी कट्टे से फायर भी किए।

अलवर जिले के खेरली कस्बा पुलिस ने सोमवार को कुख्यात वाहन चोर, लूट व मारपीट के आरोपित हिस्ट्रीशीटर सुशील सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने बचाव के लिए पुलिस पर देसी कट्टे से फायर भी किए।
 थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर निकटवर्ती ग्राम पीतमपुरा के पास दबिश देकर वाहन चोरी, लूट व मारपीट के दो दर्जन से अधिक प्रकरणों में वांछित चल रहे निकटवर्ती ग्राम ऊकसी निवासी सुशील सिंह राजपूत पुत्र मलखान सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। इस दौरान मुल्जिम सुशील सिंह ने पुलिस से बचने के लिए देशी कट्टे से पुलिस की तरफ फायर भी किए, लेकिन पुलिस ने उसे धरदबोचा।
पुलिस पूछताछ में कबूला अपराध

आरोपित सुशील सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गत माह 21 फरवरी को लक्ष्मणगढ़ कस्बा के पास कोठारी का बास से एक बाइक चोरी की। ग्राम ऊकसी में ग्राम कोठारी का बास निवासी नत्थीराम मीना के साथ मारपीट कर उसके पास से मोबाइल व नगदी छीने। 
शातिर वाहन चोर 

पुलिस ने बताया कि आरोपित सुशील सिंह हार्डकोर हीस्ट्रीशीटर होने के साथ अव्वल दर्जे का दुपहिया व चौपहिया वाहन चोर है। मंगलवार को पुलिस ने उक्त आरोपितों को न्यायिक मजिस्ट्रेट कठूमर के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे चोरी, नकबजनी, मारपीट व लूटपाट की अन्य वारदातों को खुलासा करवाने के लिए तीन दिन के पीसी रिमांड पर सौंपा।

ट्रेंडिंग वीडियो