बानसूर. क्षेत्र की ग्राम पंचायत लेकड़ी के गांव मेहताला निवासी नागालैंड में सीआरपीएफ में तैनात जवान ने सीआरपीएफ दिल्ली में कार्यरत प्रेमिका से मिलकर प्रेमिका के पति को हत्या कर शव को दिल्ली से लाकर कस्बे के बाईपास रोड पर एक खाली भूखंड में दफना दिया। भरतपुर जिले की खोह पुलिस ने मेहताला से आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर रविवार दोपहर को बानसूर पहुंची और बानसूर पुलिस की मदद से शव को गड्ढे से बाहर निकालकर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी से शव का पोस्टमार्टम करवाया। खोह थाना प्रभारी गिर्राज ने बताया कि नरेना चौथ निवासी युवक संजय जाट 39 वर्ष के भाई ने 3 जुलाई को थाने पर एक गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परिजनों की ओर से संजय जाट की हत्या का अंदेशा भी जताया था। परिजनों ने मृतक संजय जाट की पत्नी पूनम देवी एवं उसके प्रेमी बानसूर के गांव मेहताला निवासी रामप्रताप गुर्जर पुत्र मातादीन गुर्जर पर हत्या का अंदेशा जताया था। इस पर पुलिस ने गांव में मेहताला निवासी रामप्रताप गुर्जर एवं प्रेमिका पूनम जाट से पूछताछ की। जिसने 31 जुलाई को दिल्ली में प्रेमिका के पति संजय जाट कि मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की एवं शव को दिल्ली से लाकर बानसूर के बाईपास पर एक निजी स्कूल के पीछे दफनाने की बात कबूली। श्रीनगर के एयरपोर्ट पर हुई दोनों की दोस्ती : जानकारी के अनुसार आरोपी युवक एवं युवती की सीआरपीएफ में श्रीनगर एयरपोर्ट पर दोनों की दोस्ती करीब ढाई साल पहले हुई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इस दौरान आरोपी युवक रामप्रताप का अपनी प्रेमिका पूनम जाट के घर आना-जाना रहता था। वह कई बार भरतपुर के नारेना चौथ गांव भी गया। लेकिन पूनम जाट अपने यूनिट का बताकर बातों को गोलमोल कर देती थी। यह बात पूनम जाट के पति संजय जाट को पसंद नहीं थी और इसको लेकर कई बार दोनों में लड़ाई झगड़े भी हुए। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे और इसको लेकर उन्होंने प्लान के तहत उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपी प्रेमिका के 3 संतान हैं। वहीं आरोपी प्रेमी के दो संतानें हैं। गला दबाकर की हत्यापुलिस ने बताया कि प्रथम पूछताछ में आरोपी मेहताला निवासी रामप्रताप गुर्जर व प्रेमिका पूनम जाट ने खुलासा किया कि उन्होंने संजय जाट की दिल्ली में ही कार में गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई को गांव नरेना चौथ निवासी मृतक संजय जाट पत्नी के बुलावे पर गांव से दिल्ली उससे मिलने गया था। वही प्री प्लान के तहत आरोपी प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी अपनी पत्नी को भी रास्ते से चाह रहा हटाना
बानसूर. क्षेत्र की ग्राम पंचायत लेकड़ी के गांव मेहताला निवासी नागालैंड में सीआरपीएफ में तैनात जवान ने सीआरपीएफ दिल्ली में कार्यरत प्रेमिका से मिलकर प्रेमिका के पति को हत्या कर शव को दिल्ली से लाकर कस्बे के बाईपास रोड पर एक खाली भूखंड में दफना दिया। भरतपुर जिले की खोह पुलिस ने मेहताला से आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर रविवार दोपहर को बानसूर पहुंची और बानसूर पुलिस की मदद से शव को गड्ढे से बाहर निकालकर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी से शव का पोस्टमार्टम करवाया। खोह थाना प्रभारी गिर्राज ने बताया कि नरेना चौथ निवासी युवक संजय जाट 39 वर्ष के भाई ने 3 जुलाई को थाने पर एक गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परिजनों की ओर से संजय जाट की हत्या का अंदेशा भी जताया था। परिजनों ने मृतक संजय जाट की पत्नी पूनम देवी एवं उसके प्रेमी बानसूर के गांव मेहताला निवासी रामप्रताप गुर्जर पुत्र मातादीन गुर्जर पर हत्या का अंदेशा जताया था। इस पर पुलिस ने गांव में मेहताला निवासी रामप्रताप गुर्जर एवं प्रेमिका पूनम जाट से पूछताछ की। जिसने 31 जुलाई को दिल्ली में प्रेमिका के पति संजय जाट कि मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की एवं शव को दिल्ली से लाकर बानसूर के बाईपास पर एक निजी स्कूल के पीछे दफनाने की बात कबूली। श्रीनगर के एयरपोर्ट पर हुई दोनों की दोस्ती : जानकारी के अनुसार आरोपी युवक एवं युवती की सीआरपीएफ में श्रीनगर एयरपोर्ट पर दोनों की दोस्ती करीब ढाई साल पहले हुई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इस दौरान आरोपी युवक रामप्रताप का अपनी प्रेमिका पूनम जाट के घर आना-जाना रहता था। वह कई बार भरतपुर के नारेना चौथ गांव भी गया। लेकिन पूनम जाट अपने यूनिट का बताकर बातों को गोलमोल कर देती थी। यह बात पूनम जाट के पति संजय जाट को पसंद नहीं थी और इसको लेकर कई बार दोनों में लड़ाई झगड़े भी हुए। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे और इसको लेकर उन्होंने प्लान के तहत उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपी प्रेमिका के 3 संतान हैं। वहीं आरोपी प्रेमी के दो संतानें हैं। गला दबाकर की हत्यापुलिस ने बताया कि प्रथम पूछताछ में आरोपी मेहताला निवासी रामप्रताप गुर्जर व प्रेमिका पूनम जाट ने खुलासा किया कि उन्होंने संजय जाट की दिल्ली में ही कार में गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई को गांव नरेना चौथ निवासी मृतक संजय जाट पत्नी के बुलावे पर गांव से दिल्ली उससे मिलने गया था। वही प्री प्लान के तहत आरोपी प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी अपनी पत्नी को भी रास्ते से चाह रहा हटाना