सरिस्का में बाघों पर प्रदूषण का खतरा, इलेक्टि्रक बस चलाओ
अलवरPublished: May 25, 2023 11:12:22 pm
अलवर. टाइगर रिजर्व सरिस्का को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पर्यटक ही नहीं, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एनटीसीए भी इलेक्टि्रक बसों के संचालन को जरूरी मानता है। इतना नहीं सुरक्षा के लिए सर्विलांस टावर की स्थापना के साथ ही बाघों की सलामती के लिए रेडियो कॉलर भी एनटीसीए ने जरूरी बताई है।


सरिस्का में बाघों पर प्रदूषण का खतरा, इलेक्टि्रक बस चलाओ
अलवर. टाइगर रिजर्व सरिस्का को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पर्यटक ही नहीं, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एनटीसीए भी इलेक्टि्रक बसों के संचालन को जरूरी मानता है। इतना नहीं सुरक्षा के लिए सर्विलांस टावर की स्थापना के साथ ही बाघों की सलामती के लिए रेडियो कॉलर भी एनटीसीए ने जरूरी बताई है।
एनटीसीए के अतिरिक्त महानिरीक्षक वन एमडी साजिद सुल्तान की ओर से गत 16 मई को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र भेजकर टाइगर रिजर्व सरिस्का में सर्विलांस टावर स्थापित कराने, बाघों के लिए रेडियो कॉलर तथा इलेक्टि्रक बसों के संचालन की जरूरत बताई है। पत्र की प्रति एनटीसीए की ओर से फील्ड डायरेक्टर सरिस्का को भी भेजी है।