अलवर

शनिवार को होनी थी शादी, एक दिन पहले परिवार में हुआ ऐसा हादसा, मातम में बदली शादी की खुशियां

अलवर के लक्ष्मणगढ़ में एक घर में बारात आनी थी, उससे एक दिन पहले ही दुल्हन के भाई की दर्दनाक मौत हो गई।

अलवरFeb 09, 2019 / 11:00 am

Hiren Joshi

शनिवार को होनी थी शादी, एक दिन पहले परिवार में हुआ ऐसा हादसा, मातम में बदली शादी की खुशियां

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांव बिचगांवा में एक परिवार की शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब दुल्हन के ताऊ के लडक़े की बाइक शुक्रवार शाम को तिलकपुर गांव के रास्ते पर स्लीप होने से मौत हो गई। वहीं दो जने गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में बिचगांवा निवासी एक परिवार में बेटी की शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही थी। शुक्रवार शाम को भात का कार्यक्रम होना था। शनिवार शाम बरात आने वाली थी। पूरा परिवार व रिश्तेदार बारात आगमन व भात लेने की तैयारियों में लगा हुआ था। इस बीच मिले एक समाचार ने घर की खुशिया चित्कार में बदल दी। हुआ यू कि दूल्हन का रिश्ते में भाई लगने वाला अशोक किसी काम से बाइक पर अन्य जनों के साथ कहीं जा रहा था। बाइक पर दो अन्य बालक भी सवार थे। तिलकपुर गांव के जाने वाले मार्ग पर बाइक स्लीप होने से दुल्हन के ताऊ के लडक़ा अशोक (18) पुत्र कजोड़ी की मौके पर मौत हो गई तथा चाचा का लडक़ा योगेश (12) पुत्र भजनीराम तथा रिश्तेदार सूरज (12) पुत्र हजारीलाल निवासी कोठीनारायपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद शादी वाले घर में चित्कार मच गई। घायल दोनों बालकों को इलाज के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर अलवर के लिए रैफर कर दिया। बाद में परिजन घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए अलवर ले गए। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

Home / Alwar / शनिवार को होनी थी शादी, एक दिन पहले परिवार में हुआ ऐसा हादसा, मातम में बदली शादी की खुशियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.