अब तक 100 से ज्यादा मौतें दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे वाहनों की अधिकतम निर्धारित गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन यहां सर्विलांस सिस्टम कमजोर होने के कारण वाहन 150 से 200 किमी प्रति घंटा की ओवर स्पीड में दौड़ रहे हैं, जिसके चलते यह मौत का हाइवे बन चुका है। करीब एक साल में अलवर सीमा में ही यहां सड़क हादसों में 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अब सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त होने से हादसों का खतरा और बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें
-दिया तले अंधेरा…स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं है सोलर प्लांट, लगे तो बचेंगे करोड़ों
एक्सप्रेस-वे की फैक्ट फाइल कुल लम्बाई – 1382 किमी कुल लागत – 12173 करोड़ रुपए अलवर जिले में दूरी – 67 किमी इंटरचेंज – शीतल व पिनान अधिकतम गति सीमा – 120 किमी प्रति घंटा एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई – 8 लेन निर्माण एजेन्सी – एनएचएआई