scriptबाजार में बढ़ी ऑटोमेटिक सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन की मांग | Demand for automatic sanitizer dispenser increased alwar | Patrika News

बाजार में बढ़ी ऑटोमेटिक सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन की मांग

locationअलवरPublished: May 09, 2020 09:41:53 am

Submitted by:

Dharmendra Adlakha

अलवर जिले में पिछले 4 दिन से कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है हर दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है । इसको देखते हुए बाजार में कोरोनावायरस से बचाव के लिए फेनेटि ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन की मांग बढ़ गई है।

बाजार में बढ़ी ऑटोमेटिक सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन की मांग

बाजार में बढ़ी ऑटोमेटिक सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन की मांग

अलवर जिले में पिछले 4 दिन से कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है हर दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है । इसको देखते हुए बाजार में कोरोनावायरस से बचाव के लिए फेनेटि ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन की मांग बढ़ गई है।
अलवर शहर के मेडिकल बाजार में अब मेडिकल की दुकानों पर सेनेटाइजर, मास्क के साथ ऑटोमेटिक सैनेटाइजर मशीनें भी बड़ी संख्या में बिक रही है। सैनेटाइजर मशीनें उन क्षेत्रों के लिए उपयोगी है जहां पर आम आदमी का आना जाना अधिक रहता है ।
ऑटोमेटिक सैनेटाइजर मशीन की खास बात यह है कि इसमें सेंसर लगा हुआ है इसके चलते इस को छूने की जरूरत ही नहीं है इसको एक स्थान पर लगा दिया जाता है इसके नीचे जैसे ही हाथ जाता है अपने आप सैनिटाइज हो जाता है इससे संक्रमण का खतरा बिल्कुल भी नहीं रहता है।
इसके चलते सरकारी और निजी कार्यालयों में इसको खरीदा जा रहा है इधर कंपनियों और फैक्ट्रियों में भी इसकी मांग बढ़ गई है।
अलवर शहर के मेडिकल बाजार बिजली घर का चौराहा, लखन डाबला हुआ सहित अन्य दुकानों पर इस तरह की मशीनें रखी हुई है।
लोक डाउन खुलने के बाद से ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनों की मांग अचानक से बढ़ी है करीब 300 मशीनें अभी तक बिक चुकी है। ये मशीनें दिल्ली से लाई जा रही है और भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से स्वीकृत हैंञ
लखंडा वाला कुआं पर मेडिकल के होलसेल डीलर जितेंद्र खुराना ने बताया किअभी तक लक्ष्मणगढ़ एम आई ए,
भिवाड़ी सहित अन्य सरकारी और निजी संस्थानों में यह मशीनें लगाई जा चुकी हैं इनकी कीमत 12000 से 15000 रुपए तक है। उन्होंने बताया कि बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए और मशीनें मंगाई गई है।
किशनगढ़ बास में मेडिकल की दुकान करने वाले पंकज तनेजा ने बताया कि यह मशीनें काफी कारगर साबित हो रही है पुलिस थानों सहित अन्य सरकारी कार्यालय में यह मशीनें लगाई जा रही है।
सैनिटाइजर और मास्क की बढ़ी डिमांड
लोक डाउन के तृतीय चरण में सरकारी असरकारी कार्यालय खुलने सहित अन्य दुकानों व्यवसाय को भी खोलने की अनुमति दी गई है इसके चलते हर आदमी अपनी सुरक्षा बरत रहा है। सुरक्षा के देखते हुए इन दिनों मेडिकल की दुकानों पर सैनिटाइजर की खूब बिक्री हो रही है इसी के साथ भी मेडिकल मास्क भी खूब बिक रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो