scriptनानगवास पावर हाउस पर किसानों का धरना प्रदर्शन | Demonstration of farmers at Nangwas power house | Patrika News

नानगवास पावर हाउस पर किसानों का धरना प्रदर्शन

locationअलवरPublished: Nov 21, 2019 01:37:49 am

Submitted by:

Shyam

खेती के लिए दिन में बिजली सप्लाई की मांग

नानगवास पावर हाउस पर किसानों का धरना प्रदर्शन

अलवर. बहरोड़ क्षेत्र के नानगवास गांव में धरना दे रहे किसानों से वार्ता करते निगम अधिकारी।

अलवर. बहरोड़ क्षेत्र के नानगवास 33 केवी विद्युत पावरहाउस से कृषि के लिए दिन के समय बिजली देने की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ों किसानों ने नानगवास पावरहाउस के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद विधुत निगम अधिकारियों ने किसानों की समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
मिली जानकारी अनुसार नानगवास सरपंच रतनसिहं के नेतृत्व में नानगवास, महतावास एवं मांढ़ण के सैकड़ों ग्रामीणों ने नानगवास विद्युत पावरहाउस से कृषि कार्य के लिए रात्रि की बजाय केवल दिन के समय बिजली देने की मांग को लेकर धरना दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता गजानंद निमोरिया ने ग्रामीणों की समस्या सुन उच्च अधिकारियों से इस विषय में वार्ता की। एईएन मांढ़ण ने नानगवास पावरहाउस से नानगवास एवं महतावास फीडर को दो पारी की जगह तीन पारी में कृषि के लिए बिजली सप्लाई देने का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर लालाराम यादव, महावीर पतंजलि, बाबूलाल यादव, सुरेश यादव, सुबेसिह, बबलू यादव, मनपाल यादव, पूरण सिहं आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो