scriptdevelopment has stopped | ठहर गया विकास | Patrika News

ठहर गया विकास

locationअलवरPublished: Sep 26, 2023 10:50:09 am

Submitted by:

susheel kumar

अलवर. नगर विकास न्यास, (यूआईटी) पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर को पहचान दिलाने व आमजन की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट के प्लान बनाए लेकिन अब तक ये धरातल पर नजर नहीं आए। यूआईटी के खजाने में 40 करोड़ से अधिक रकम है। अन्य विभागों के पास भी करोड़ों रुपए हैं। हर माह विभागों के पास रकम बढ़ ही रही है। ऐसे में ये रकम विकास कार्यों पर लगती तो जनता को सहूलियत होती। जनता बाट जोह रही है कि कब ये विकास कार्य होंगे और उनकी राह आसान होगी।

ठहर गया विकास
ठहर गया विकास
40 करोड़ से ज्यादा रकम खजाने में, शहर को पहचान दिलाने वाले बड़े प्रोजेक्ट ठप

- दो अंडरपास नहीं बन पाए, कन्वेंशन सेंटर अधर में, एलिवेटेड रोड भी बना सपना

- यूआईटी का नया कार्यालय भी नहीं बन पाया, कंपनी बाग की पार्किंग भी नहीं बनी
अलवर. नगर विकास न्यास, (यूआईटी) पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर को पहचान दिलाने व आमजन की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट के प्लान बनाए लेकिन अब तक ये धरातल पर नजर नहीं आए। यूआईटी के खजाने में 40 करोड़ से अधिक रकम है। अन्य विभागों के पास भी करोड़ों रुपए हैं। हर माह विभागों के पास रकम बढ़ ही रही है। ऐसे में ये रकम विकास कार्यों पर लगती तो जनता को सहूलियत होती। जनता बाट जोह रही है कि कब ये विकास कार्य होंगे और उनकी राह आसान होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.