अलवरPublished: Dec 11, 2022 07:54:27 pm
Kamlesh Sharma
काली खोली धाम पर दर्शन को आए आठ श्रद्धालु रविवार सुबह अचेत अवस्था में मिले। वे शनिवार रात को एक धर्मशाला में सोए थे, तभी एक युवक ने उन्हें जगाकर प्रसाद में गाजर का हलवा खिलाया था।
भिवाड़ी (अलवर)। काली खोली धाम पर दर्शन को आए आठ श्रद्धालु रविवार सुबह अचेत अवस्था में मिले। वे शनिवार रात को एक धर्मशाला में सोए थे, तभी एक युवक ने उन्हें जगाकर प्रसाद में गाजर का हलवा खिलाया था। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सा टीम ने जांच के लिए हलवा का सेम्पल लिया है।